खेल - खेल में जागरूकता, कोविड अवेर्नेश प्रतियोगिता. #CREATE FOR AWARENESS
अपनी रचनाओं ओर हुनर से आकर्षक इनाम जीतने की डिजिटल प्रतियोगिता एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस द्वारा आयोजित की जा रही हैं।
ज्ञातव्य है कि एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने प्रदेश में कोविड संक्रमण के दस्तक से ही व्यापक रूप से जनजागरूकता अभियान आरम्भ किया है ।
वर्तमान में हरिद्वार महाकुंभ के दृष्टिगत यह अभियान ओर भी महत्वपूर्ण हो जाता है ।
इस अभियान को व्यापकता ओर गति देते हुए एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस द्वारा फिजिकली अवेर्नेश के साथ ही डिजिटल स्वरूप के विकल्प को भी अपनाया जा रहा है।
जिस क्रम में स्कूली बच्चों हेतु कोविड - 19 अवेर्नेश सम्बन्धी प्रतियोगिता रखी गयी है । इसका उद्देश्य कोविड संक्रमण से बचाव की जानकारी को जन जन तक पहुंचाने के साथ ही और कुम्भ जागरूक महारथियों की पहचान कर उन्हें पुरूस्कृत करना भी है।
प्रतियोगिता, नियम व शर्ते
●इस प्रतियोगिता में सभी राज्यों के कक्षा 01 से लेकर कक्षा 12 तक के स्कूली बच्चे भाग ले सकते है प्रविष्टियों में नाम क्लास उम्र व शहर लिखें।
●स्कूली बच्चों को कोविड-19 से सम्बंधित *स्वयं रचित / निर्मित एक अथवा एक से अधिक कविता, आर्टिकल, पेंटिंग , वीडियो , गीत निबन्ध, मीम्स, शार्ट फ़िल्म,वीडियो ,मोबाइल गेम एप्प अथवा स्लोगन( कोई भी एक)* जो कोविड अवेर्नेश से सम्बंधित हो लिख कर #SDRFSAFEKUMBH पर हेशटैग करना है।
●जिस भी स्कूली बच्चे की पोस्ट को अधिकतम लाइक, कमेंट , रीच, शेयर ओर व्यूज प्राप्त होंगे उसे SDRF द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
● समिति द्वारा प्रथम विजेता को पुरस्कार स्वरूप लेपटॉप दिया जाएगा, जबकि द्वितीय एवम तृतीय विजेता को साइकिल प्रदान की जाएगी, साथ ही 50 सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किये जायेंगे।
● हैशटेग हेतु प्रतिभागी स्वयं अथवा स्वयं के अभिभावक/मित्र का फेसबुक अकाउंट प्रयोग कर सकता है।
●प्रतियोगिता
*प्रथम चरण 15 जनवरी से 15 फरवरी तक* विषय- सावधानी द्वारा सुरक्षा।
*द्वितीय चरण 15 फरवरी से 15 मार्च तक* विषय - स्वच्छता व सुरक्षा
● पुरुस्कार की घोषणा *हरिद्वार महाकुम्भ-2021* के समापन माह* में की जाएगी।
विजेता बनने के अवसर बढाने के लिए दोनों चरणों मे दोनों विषयों पर प्रतिभाग करें। समिति का निर्णय अंतिम होगा।
अधिक जानकारी के लिए फेसबुक पेज , मैसेंजर अथवा mediacellsdrf@gmail. com पर सम्पर्क कर सकते है
एक टिप्पणी भेजें