Halloween party ideas 2015

  डोईवाला;



 वादी मोहित गोयल पुत्र सतीश प्रकाश निवासी डोईवाला ने दिनांक 27.1.21 को एक  तहरीर बावत अज्ञात अभियुक्तों द्वारा वादी के घर के गेट का ताला तोडकर बरामदे में रखी वाशिंग मशीन / एक सिलाई मशीन व एक मोटर लाल रंग की चोरी  होने के सम्बन्ध में लाकर दाखिल की।

 दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 17/21 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उप निरीक्षक कमलेश गौड के सुपुर्द की गई । जिस पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  देहरादून द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु दिशा निर्देश दिये गये। उपरोक्त घटना के अनुक्रम में  टीम का गठन कर टीम को उक्त घटना के अनावरण हेतु सुरागरसी पतारसी तलाश माल मुल्जिम व सीसीटीवी की फुटैज खंगालने हेतु टीम का गठन किया गया तथा प्रभारी निरीक्षक डोईवाला श्री सूर्य भूषण नेगी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री महावीर सिंह रावत के नेतृत्व में उप निरीक्षक कमलेश गौड, हेड कांस्टेबल( प्रो)राजकुमार, कानि0 232 देवेन्द्र नेगी कानि0 423 हरीश उप्रेती की टीम गठित की गई ।

 उक्त टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी व चोरी में पूर्व में जेल गये अभियुक्तों से पूछताछ कर तथा आस पास व अन्य संदिग्ध स्थलों के सीसीटीवी कैमरे चैक कर दिनांक 27 /01/ 2021 को अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी गई, जिसमें मुखबिर खास की सूचना पर मेन हाईवे देहरादून से हरिद्वार जाने वाली रोड के पास से चोरी में सम्मिलित अभियुक्तगण 1. ओमप्रकाश उर्फ भोदा पुत्र गणेशी निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला उम्र 18 वर्ष , एवं 2. अभियुक्त अमन पुत्र स्व सेवा राम निवासी आर्यनगर थाना डोईवाला जिला देहरादून उम्र 19 वर्ष को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों को समय से मा0 न्यायालय में पेश किया जायेगा । 

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –

1. अभियुक्त ओमप्रकाश उर्फ भोदा पुत्र गणेशी निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला उम्र 18 वर्ष 

2. अभियुक्त अमन पुत्र स्व सेवा राम निवासी आर्यनगर थाना डोईवाला जिला देहरादून उम्र 19वर्ष 

बरामदा माल का विवरण –

1. एक वाशिंग मशीन WHIRL POOL8.0 KG MODEL 30146 सीरियल नं TNB174108280 रंग कोरल पर्पल 

2. एक सिलाई मशीन मार्का रूपा रंग काला 

3. एक मोटर सीरियल नम्बर 7PUT299

आपराधिक इतिहास

1. अभियुक्त ओमप्रकाश उर्फ भोदा पुत्र गणेशी निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला उम्र 18 वर्ष 

मु0अ0सं0 257/20 धारा 4/25 शस्त्र अधि कोतवाली डोईवाला 

शेष अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है । 

पूछताछ का विवरण-


दौराने पूछताछ अभियुक्त ओमप्रकाश उर्फ भोंदा साहब मै स्मैक का  नशा करता हूं नशे की पूर्ति के लिए घरों में चोरी कर अपना खर्चा चलाता हूं । 

दिनांक 12.01.2021 की रात्रि को लगभग 1200 बजे रात्रि मैं तथा मेरा दोस्त अमन केशवपुरी डैम के रास्ते पीछे-पीछे पुराने सौंग पुल के नीचे से ऊपर चढकर ताराचन्द वाली गली से नीचे उतरे और जहां पर 02-03 घर बने थे उनमें से एक घर का ताला तोडकर अन्दर घुसे लेकिन उस घर में हमें कुछ नहीं मिला उसके बाद हम इसी रास्ते वापस आये और गन्ने के खेत पार कर 13.01.2021 को लगभग 0130 बजे गोवर्धन मन्दिर के पीछे नगर किनारे एक घर जिसमें पिछले मेन गेट पर ताला तोडकर अन्दर घुसे व बरामदे में रखी वाशिंग मशीन, पानी की मोटर तथा सिलाई मशीन चोरी कर उठा लिया था ।

जिसे हमने गन्ने के खेत के किनारे ढाल वाले रास्ते की झाडियों में छुपा रखा था आज हम इसे बेचने के लिए बाहर ले जा रहे थे व गाडी का इंतजार कर रहे थे ।

हमें पुलिस द्वारा पकड लिया गया । मुझसे गलती हो गई माफ कर दो तथा अभियुक्त अमन ने पूछताछ पर अपने साथी अभियुक्त ओमप्रकाश के द्वारा दिये गये बयानों का समर्थन कर बोला साहब गलती हो गई माफ कर दो । 

पुलिस टीम का विवरण-

1. प्रभारी निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी कोतवाली डोईवाला

2. व0उ0नि0 महावीर सिंह रावत कोतवाली डोईवाला 

3. उ0नि0 कमलेश गौड विवेचक कोतवाली डोईवाला 

4. हेकानिप्रो0 55नापु राजकुमार कोतवाली डोईवाला 

5. कानि0 232 नापु देवेन्द्र सिंह  कोतवाली डोईवाला 

6. कानि0 423  नापु हरीश उप्रेती कोतवाली डोईवाला

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.