हरिद्वार:
"स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष विजेन्दर पालीवाल ने अपील की, नाबालिग बच्चो को वाहन न दे"
हरिद्वार पुलिस, ए०आर०टी०ओ०, जिला विधिक प्राधिकरण हरिद्वार ने भारतीय जागरूकता समिति के साथ सडक सुरक्षा के अंतगर्त एक वेबिनार का आयोजन किया गया हैI जिसमे मुख्य वक्ता एसपी ट्राफिक हरिद्वार प्रदीप कुमार राय, ARTO हरिद्वार सुरेन्द्र कुमार, शिवानी पसबोला सचिव जिला विधिक प्राधिकरण हरिद्वार एम् हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी रहेI
वेबिरार का संचालन शिवानी गोर्ड ने किया वेबिनार में सड़क सुरक्षा से संबधित समस्त तथ्यों के उपर गंभीर चर्चा हुयी. एसपी ट्राफिक हरिद्वार प्रदीप कुमार राय ने कहा की आज के समय में सड़क सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा हैI
जिसकी अज्ञानता से ऐसा व्यक्ति आता है जिससे कोई अपराध नहीं किया हो जो समाज के लिए बहुमूल्य दरोहर हो सकता है .
किसी परिवार का सहारा हो सकता हैI जरा सी अज्ञानता बहुत बड़ी शती का कारण बन सकता हैI
समाज का हर वर्ग इससे प्रभावित होता हैI पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है की सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लेकिन समाज के योगदान के बिना ये प्रयास अधुरा हैI
हरिद्वार पुलिस समाज के हर वर्ग से अपील करती है की आओ हम सब मिलकर प्रयास करे सड़क दुर्घटनाओ को कम करे I हर वर्ग अपने स्तर पर लोगो में जागरूकता लाये और युवाओ को समझायेI
ARTO सुरेन्द्र कुमार ने वेबिनर में सड़क सुरक्षा सम्बंधित नियमो की जानकारी दी रोड सिग्नल का क्या महत्व हैI रोड sign कितने प्रकार के होते है लोगो को जागरूक कियाI अब फाइन बड़ा दिया गया है आज अगर कोई शराब पीकर, बिना हेलमेट के गाड़ी चलाई जाती है तो उसपर अब 3 महीने के लिए licence कैंसिल हो सकता है नाबालिग द्वारा वाहन चलने पर उसके पेरेंट्स पर पेनाल्टी होगीI दुर्घटना पर घायल होने पर कोई भी व्यक्ति घायल को हॉस्पिटल ले जा सकता उसपर कोई कार्यवाही नहीं होगीI
शिवानी पसबोला सचिव जिला विधिक प्राधिकरण ने बताया की अगर कोई सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाता है तो तुसमे कानून के क्या प्रावधान हैI उनको वकील कहा से मोहिया हो सकते हैI उनके हितो को कानून किस नजरिये से देखता हैI
ललित मिगालनी ने मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रीनुबल के बारे में बताया की किस प्रकार एक व्यक्ति जो सड़क दुर्घटना का शिकार होता है किस प्रकार उसका परिवार उसके इलाज के लिए मुवावजा ले सकता हैI मिगलानी ने बताया की अपनी गाड़ी के समस्त कागज पूरे रखने चाहिये, इंश्यूरेंस जरुर होना चाहिये, ताकि समय पर काम आए। कोई भी नाबालिग व्यक्ति या नशे में वाहन चलते हुए व्यक्ति को insurance का लाभ नहीं मिलता ।इसलिए नाबालिग को वाहन न दे और नशे में गाड़ी न चलाये। जीवन के लिए प्राण घातक हो सकता हैI
अंजलि महेशरी मेम्बर संदीप खन्ना ने कहा कि सड़क दुर्घटना हमारे समाज को काफी प्रभावित किया है। समाज का हर वर्ग इस से प्रभावित हुआ है हमें काफी सावधानी से अपने वाहनों का इस्तेमान करना चाहिये I
समाजसेवी आशु चौधरी एम् विनायक गौड़ ने कहा कि दुनियाभर में सड़क सुरक्षा के लिये वर्ष भर जागरुकता अभियान चलाया जाना चाहिये और समाज के युवाओ को इसकी जिमेदारी देनी चाहिये।
शिवानी गौड़ ने कहा कि समाज को सड़क दुर्घटना को मुक्त करने के लिए सडको का सही होना भी जरुरी हैI सडको के दोनों तरफ नियमो एवं जुर्माने के लिए दिशा निर्देश होने चाहिये ।
मन्नू शिवपुरी ने कहा समाज में अपराधो की सजा के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकरी प्रसारित करना चाहियेI
भारतीय जागरूकता समिति के उपाध्यक्ष नितिन गौतन एवं आशु चौधरी ने बताया कि समाज में सड़क दुर्घटना एक विकराल रूप ले रहा है । जिसमे समाज का हर वर्ग प्रभावित हो रहा हैI इस लिये समाज में इसके बारे में जागरूक करना अति आवश्यक हैI
वेबिनर संदीप खन्ना, विपुल शर्मा, विनीत चौहान, अंजलि महेश्वरी, आशु चौधरी, नितिन गौतम, यश लालवानी, सीमा पटेल, अंशु चौधरी, दीपाली शर्मा, अर्चना शर्मा, विनीता गोनीयल, रीता चमोली, गरिमा शर्मा, शुभम, सिद्धार्थ परधान, विजेंद्र पालीवाल, अर्पिता सक्सेना, अंशु तोमर, उपासना चौहान, दीपाली शर्मा, अर्चना लोहनी, पुनम भाजपाई, डॉ अनुराधा, हिमांशु चोपड़ा, मोहित भरद्वाज, वर्षा श्रीवास्तव, पी.के श्रीवास्तव, भूपेश चन्द्र पांडे, सपना अ ग्रवाल, विपुल कुमार गोयल, कमल कुरुक्षेत्र, पंडित विशाल शर्मा, नेहा मलिक, करुणा शर्मा, नीरू जैन, मंजुला भगत, दीपाली जैन, गरिमा कुमार, रानी सिंह, रूपम जोहरी, योगी रजनीश, रानी, पंकज, ममता, चंद्रकला आदि प्रतिभाग किया और सबका धन्यवाद किया गया I
एक टिप्पणी भेजें