Halloween party ideas 2015

  





आज उत्तराखंड में 02 स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण किया गया है । कुल मिलाकर आज 144 लोगों का  वैक्सीनेशन किया गया ।   

16 जनवरी, 2021 से अब तक 231 जगहों पर टीकाकरण हुआ है जहां पर 14690 लोगों का टीकाकरण किया गया है। 

अब तक अल्मोड़ा में 803 लोगों को, बागेश्वर में 738 को, चमोली में 1005 को, चंपावत में 979 को, देहरादून में 2287 को, हरिद्वार में 1544 को, नैनीताल में 1433 को ,पौड़ी गढ़वाल में 976 को, पिथौरागढ़ में 823 को, रुद्रप्रयाग में 991 को, टिहरी गढ़वाल में 867 को, उधम सिंह नगर में 1390 को और उत्तरकाशी में 854 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है।


उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव के 85 मामले आए हैं। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 95826 हो गए हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 1439 है, आज 96 लोग ठीक हो चुके है, रिकवर मामलों की संख्या 91419 है। अभी तक 1639 लोगों मृत्यु हो चुकी है।

8989 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। अभी तक  कुल 1999260 सैंपल रिपोर्ट  नेगेटिव आयी है। 11630 की रिपोर्ट आनी बाकी है.

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर 95.40% हो गयी है। उत्तराखंड में देहरादून में  01 कंटेनमेंट जोन है।

आज उत्तराखंड में 03 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है। जिसमें सन्त महंत इंद्रेश अस्पताल से 02, सुशीला तिवारी अस्पताल से एक है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.