Halloween party ideas 2015

नैनीताल:




शासन ने डा0 रघुनन्दन सिह टोलिया अकादमी के निदेशक एवं पूर्व कविश्नर कुमाऊ राजीव रौतेला को शासन ने राजस्व परिषद मे सदस्य (न्यायिक) के तौर पर पुनर्नियुक्ति प्रदान की है। इस सम्बन्ध में अपर मुख्य सचिव राधा रतुड़ी के स्तर से आदेश जारी किये गये हैैं। 

निर्गत आदेश में कहा गया है कि श्री  रौतेला कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 65 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक इस पद पर सेवाये देंगे। गौरतलब है कि श्री रौतेला कुमाऊ आयुक्त के पद से सेवानिवृत्त हुये थे। वर्तमान मे वह प्रशासन अकादमी मे बतौर निदेशक के रूप मे कार्यरत है। 


नैनीताल-:

 

जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने बताया है कि राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के तहत राज्य के अधिकारियों, कर्मचारियो, पंेशनरो तथा उनके आश्रितों के गोल्डन कार्ड बनाये जाने का कार्य गतिमान है। उन्होने कहा कि जनपद के शतप्रतिशत अधिकारियो, कर्मचारियो पेेंशनरों तथा उनके आश्रितो के शतप्रतिशत गोल्डन कार्ड बनाये जाने लिए गोल्डन कार्ड निर्माण केन्द्रो ंमे वृद्वि की गई है ताकि लोग सुविधा पूर्वक अपने तथा अपने आश्रितो को कार्ड बनवा सके। 

उन्होने बताया कि जिले के उपकोषागार, रामगनर, उपकोषागार कोश्याकुटौली तथा आईटीआई परिसर हल्द्वानी मे गोल्डन कार्ड बनाने के नये केन्द्र सक्रिय कर दिये गये है। उन्होने कहा कि जनपद के कालाढूगी तथा बेतालघाट मे गोल्डन कार्ड केन्द्र सक्रिय किये जाने की कार्यवाही शासन स्तर पर गतिमान हैै जल्द ही कालाढूगी तथा बेतालघाट मे भी कार्ड बनाने का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा।

 गौरतलब है कि पिछले एक पखवाडे से मुख्य कोषागार नैनीताल,विकास भवन स्वान केन्द्र भीमताल,तहसील हल्द्वानी तथा कोषागार हल्द्वानी मे गोल्डन कार्ड बनाये जा रहे हैं। जिलाधिकारी श्री बंसल के प्रयासों से शासन द्वारा रामनगर,कालाढूगी तथा आईटीआई हल्द्वानी मे नये केन्द्र स्थापित कर दिये हैं। जहां पर गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य प्रारम्भ हो गया हैै। 

जानकारी देते हुये जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने बताया है कि गोल्डन कार्ड जिले मे कार्यरत सभी विभागो के अधिकारियों,कर्मचारियो, पेशनरों तथा उनके आश्रितो के लिए बनाया जाना शासन द्वारा अनिवार्य कर दिया है। सभी विभागों के आहरण वितरण अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करे कि उनके अधीनस्थ तथा स्वयं उनके आश्रितो के गोल्डन कार्ड अवश्य बन जांए। श्री बंसल ने बताया कि इसके लिए जनपद में गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य जिला कोषागार नैनीताल, विकास भवन भीमताल,उपकोषागार हल्द्वानी तथा तहसील हल्द्वानी में प्रारम्भ कर दिया गया है। उन्होने बताया कि जनपद के अन्य स्थानों पर गोल्डन कार्ड बनाये जाने की जल्द ही व्यवस्था प्रारम्भ की जायेगी ऐसे मे सम्बन्धित कर्मचारी अपने नजदीकी केन्द्र मे जाकर आश्रितो का कार्ड बनवायें।  उन्होने बताया कि  इस कार्ड के जरिये अस्पताल मे भर्ती होने पर केशलैस उपचार की सुविधा मिलेगी, उपचार मे व्यय की कोई अधिकतम सीमा नही, सूचीबद्व निजी चिकित्सालयो मे सीधे उपचार की सुविधा होगी, उपचार हेतु रैफरल करना आवश्यक नही है। प्रदेश के बाहर किसी भी सूचीबद्व चिकित्सालय निशुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी तथा ओपीडी मे उपचार कराये जाने पर चिकित्सा व्यय पूर्ति की व्यवस्था इस योजना मे की गई है।

जानकारी देते हुये मुख्य कोषाधिकारी श्रीमती अनीता आर्या ने बताया कि जनपद मे लगभग 20 हजार राजकीय कर्मचारी कार्यरत हैं तथा लगभग 16 हजार पेंशनर हैं इन सभी को जनपद के विभिन्न कोषागारो से वेतन तथा पंेशन का भुगतान किया जा रहा है। श्रीमती आर्या ने बताया कि जनपद में लगभग 4 हजार गोल्डन कार्ड बन चुके है जिसमे से 2800 सौ कार्ड अधिकारियों, कर्मचारियों तथा 1200 गोल्डन कार्ड पंेशनरो के बन चुके है। 


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.