Halloween party ideas 2015



उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव के 448 मामले आए हैं। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 87376 हो गए हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 5512 है, आज 655 लोग ठीक हो चुके है, रिकवर मामलों की संख्या 79341 है। अभी तक 1439 लोगों मृत्यु हो चुकी है।

16350 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर 90.80% हो गयी है। उत्तराखंड में 19 कंटेनमेंट जोन है। देहरादून में 04, नैनीताल में 03, पौड़ी से 04, हरिद्वार में 01, और उत्तरकाशी में 05, टिहरी में 02  कंटेनमेंट जोन है। 

आज उत्तराखंड में 13 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है। जिसमें एम्स ऋषिकेश से 05, हिमालयन अस्पताल से 02, एसटीजीएच हल्द्वानी से 04, कैलाश अस्पताल से 01 और जीडीएमसी से 01 है।

नए साल का क्रिसमस के मौके पर इस बार होटल रेस्टोरेंट व बार में किसी भी प्रकार का सामूहिक आयोजन नहीं किया जाएगा इसको लेकर जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने आदेश जारी किए हैं उन्होंने अपने आदेश में साफ तौर पर 25 दिसंबर , 31 दिसंबर , 1 जनवरी को किसी भी होटल बार रेस्टोरेंट व अन्य सार्वजनिक स्थान पर सामूहिक कार्यक्रम एवं पार्टी आयोजन की अनुमति नहीं दिए जाने की आदेश जारी किए हैं। जिलाधिकारी ने कोविड के मद्देनजर आदेश जारी करते हुए कहा कि यदि कही भी इस प्रकार का आयोजन किया गया तो आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत आयोजको के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.