Halloween party ideas 2015

 


लच्छीवाला फ्लाईओवर निर्माण में अव्यवस्था से जनता परेशान - मोहित उनियाल



लच्छीवाला फ्लाईओवर व राष्ट्रीय राजमार्ग में हो रही अव्यवस्था के विषय मे राजीव गांधी पंचायत राज संगठन व डोईवाला युवा कांग्रेस ने डोईवाला तहसीलदार के माध्यम से उपजिलाधिकारी महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा । संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि लच्छीवाला फ्लाईओवर को आनन फानन में शुरू करने की वजह से जनता को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । रास्ते मे साइन बोर्ड नही हैं व दोनों तरफ से ट्रैफिक गुजरने की वजह से रोज दुर्घटना की संभावना रहती है । वहीं डोईवाला जाने वाले व्यक्तियों को अधूरी पड़ी सड़क से  फ्लाईओवर के बगल से डाइवर्ट कर दिया गया है जिससे जनता की मुश्किलें बढ़ रही हैं । वहीं भानियावाला,नुंनावाला की जनता को भी अब कई किलोमीटर आगे से घूम कर आना पड़ रहा है व राजमार्ग के कार्य की वजय से खेतों की सिंचाई नहर भी बंद हो चुकी हैं जिससे किसान परेशान हैं । पुल व राष्ट्रीय राजमार्ग की निर्माणाधीन संस्था  के लचर कार्य का नुकसान जनता को हो रहा है । इस फ्लाईओवर व सड़क को शुरू किये जाने में बहुत ज्यादा समय लग गया है इसलिए अपनी गलतियों को छुपाने के लिये जल्द बाज़ी में फ्लाईओवर को शुरू कर दिया गया है 

  हमारी सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द इस फ्लाईओवर का सम्पूर्ण कार्य कर ठीक से शुरुआत की जाए व अव्यवस्थाओं को जल्द ही ठीक किया जाए । हमारी मांग है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर बसंत ढाबे के पास चौक बनाया जाये जिससे जनता रोजमर्रा की समस्या से बच सके । अगर जल्द ही इन समस्याओं का समाधान नही किया गया तो संगठन द्वारा जनता के हित मे जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा । ज्ञापन देने वालों में संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल,डोईवाला विधानसभा संयोजक गोपाल शर्मा,डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी,स्वतंत्र बिष्ट, सावन राठौर,आसिफ हसन व सतनाम सिंह मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.