Halloween party ideas 2015


संदीप अरोड़ा को राज्य पुरस्कार बहुत पहले मिल जाना चाहिए-अंकित राठौर

हरिद्वार:



राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला मंत्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता अंकित राठौर ने देवभूमि बधिर एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष एवं कोरोना काल मे प्रतिदिन सैकड़ो से अधिक लोगो को लगातर 51 दिन राशन बांटने वाले होटल व्यवयायी संदीप अरोड़ा को विश्व दिव्यांग दिवस पर उत्कर्ष्ट सम्मान राज्य पुरस्कार मिलने पर खुशी जताई और स्वयं संदीप अरोड़ा के चन्द्राचार्य चौक स्थित होटल हेरिटेज जाकर उन्हे माला पहनाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि हालांकि संदीप अरोड़ा के कार्यो को देखते हुए यह पुरस्कार काफी पहले मिल जाना चाहिए था। उन्होने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने देर से ही सही, संदीप अरोड़ा के नाम का इस अवार्ड के लिए चयन कर सही चुनाव किया है। वास्तव मे वह इस अवार्ड का बहुत पहले ही हकदार था। उन्होने कहा कि संदीप अरोड़ा स्वयं मूकबधिर होने के बाद भी किसी भी जरूरतमंद की मदद करने से पीछे नही हटते। वह  मूक बधिरो और दिव्यांगो की काफी सालो से सेवाओ मे लगे हुए हैं। यही नही, उन्होने दिव्यांगो से इतर सभी प्रकार के  गरीब तबको एवं मजदूरो की भी मदद की। अंकित राठौर ने संदीप अरोड़ा द्वारा पुरस्कार मे मिली राशि से गरीब एवं जरूरतमंदो को गर्म कपड़े देने के फैसले की सराहना की और कहा कि संदीप अरोड़ा का यह कहना कि इस राशि पर गरीबो का पहला हक है, यह वास्तव मे उनका गरीबो के प्रति हमदर्द एवं सच्ची भावना को सामने लाता है। संदीप अरोड़ा ने समाज मे एक उदाहरण पेश किया उनसे समाज के सभी सक्षम लोगो को सीख लेनी चाहिए। अंकित राठौर ने राज्य पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी दिव्यांग हस्तियो को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.