Halloween party ideas 2015

 

                   ऋषिकेश : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 19 साल की गैंगरेप पीड़िता कुमारी मनीषा वाल्मीकि की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत होनेे के बाद पूरे देश में आक्रोश हैं। पीड़ित युवती के साथ हुये  गैंगरेप की घटना को लेकर पीड़िता के लिये इंसाफ की मांग की जा रही है। वहीं लोगों का गुस्सा उबाल मार रहा है और ऐसे हत्यारों को फांसी की सजा के लिए लोग सडकों पर उतर रहे हैं।

पीड़ित युवती  के परिजन  को इंसाफ और दोषियों को फांसी दिलाने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को  छिद्दरवाला में यूथ 18 ग्रुप  ने प्रदर्शन एवं आरोपी युवकों का पुतला दहन किया । इस दौरान छिददरवाला  यूथ 18 की फाउंडर अंजलि रावत नैथानी एवं  अध्यक्ष आयुष रावत एवं प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष सोबन सिंह कैंतुरा द्वारा लोगों को जागरूक किया ।  इस घटना पर 

शासन प्रशासन का  दोष ना देते हुये इंसानियत को दोषी बताया । गैंगरेप पीड़िता कुमारी मनीषा वाल्मीकि के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया।

इस मौके यूथ 18 की टीम , डोईवाला ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल , छिद्दरवाला ग्राम प्रधान 

कमलदीप कौर  छिददरवाला व्यापार मण्डल के अध्यक्ष  धनराज रावत,क्षेत्र पचायत सदस्य अमर खत्री,

 समाजसेवी बलविंदर सिंह , कुलबीर बिष्ट, अतुल शर्मा  कपिल कक्कड़  पंकज पोखरियाल ,मुकेश कैन्तूरा मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.