Halloween party ideas 2015

 

ऋषिकेश : 



बाल विकास परियोजना डोईवाला के अंतर्गत रायवाला श्यामपुर और छिद्दरवाला  की कार्यकर्ताओं को और सहायिकाओं को गढ़ीमयचक  में होने वाले कार्यक्रम में ग्रामसभा गढ़ी मयचक के प्रधान जयेंद्र रावत ने सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान ने कहा गया कि सम्मान मिलना  किसी भी लक्ष्य का अंतिम पड़ाव नहीं हो सकता।यह उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोत्साहित कर  प्रेरणा का कार्य करता है। सुपरवाइजर उषा श्रीयाल ने बताया गया कि पोषण माह में सभी ने अच्छा किया गया है। सभी प्रशस्ति पत्र के पात्र हैं । बताया कि  पौष्टिक आहार लेने से   रोग प्रतिरोधक  क्षमता बढ़ती है लोगों को जंक फूड और फास्ट फूड से हटकर ऑर्गेनिक खाद्य का उपयोग करने के लिए जागरूक करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर रायवाला की सुपरवाइजर उमा बिजल्वान, कार्यकर्ती सुमन भट्ट ,रीता ,मंजू रावत बसंती ,सुंदरा, कुशंवंती अनीता, रीना, लक्ष्मी मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.