Halloween party ideas 2015

 


पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में धान की खरीद सुचारू रूप से जारी है

2020-21 खरीफ विपणन सत्र के लिए धान की खरीद सुचारू रूप से चल रही है और 3 राज्यों में अब तक इसकी शुरुआत हो चुकी है। ये राज्य हैं-पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश।

2020-21 में वर्तमान खरीफ सत्र के दौरान दिनांक 02.10.2020 तक कुल 3,65,170 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इससे लाभान्वित हुए किसानों की कुल संख्या 28,715 है। न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत 689.44 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। एक सप्ताह के अंदर धान की खरीद गति पकड़ने वाली है।

2 अक्टूबर, 2020 को राष्ट्रीय अवकाश होने के कारण कपास की कोई एमएसपी खरीद नहीं है और बाजार में एफएक्यू ग्रेड की कोई आवक नहीं हुई।

 
न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य पर धान खरीदने के लिए 41,084 किसानों को करीब 1,082 करोड़ रूपये का भुगतान  

धान खरीद करने वाले राज्‍यों के बीच 2020-21 के लिए धान की खरीद शुरू हो गई है। 03.10.2020 को खरीफ विपणन मौसम 2020-21 में धान की संचयी खरीद 5,73,339 मीट्रिक टन थी। इससे कुल 41,084 किसानों को लाभ मिला और एमएसपी का कुल प्रवाह करीब 1,082.464 करोड़ रूपये रहा।   

खरीफ विपणन मौसम 2020-21 के दौरान कपास की खरीद 1 अक्‍तूबर, 2020 से शुरू हुई। 3-01-2020 को भारतीय कपास निगम ने न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य के अंतर्गत 40.80 लाख रूपये मूल्‍य की संचयी मात्रा की 147 गांठें खरीदी जिससे 29 किसानों को लाभ मिला। 

 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.