Halloween party ideas 2015

खुले में शौच मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए शौचालयों का निर्माण बेहद आवश्यक- मेयर


ऋषिकेश:




नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार कराने के लिए शौचालयों का निर्माण कराया जाना बेहद आवश्यक है। नगर निगम प्रशासन इस पर फोकस बनाकर जगह-जगह अत्याधुनिक शौचालयों का निर्माण करा रहा है।


 शुक्रवार की दोपहर उक्त विचार महापौर ने  ग्रामीण क्षेत्र  अमित ग्राम में हाईटेक शौचालय का शिलान्यास करते हुए व्यक्त किए। 

इस मौके पर क्षेत्र की जनता द्वारा विभिन्न विकास कार्यों के साथ ग्रामीण क्षेत्र में हाईटेक शौचालय निर्माण के लिए महापौर का जोरदार स्वागत और अभिनंदन भी किया गया। इस अवसर पर महापौर कहां की नगर निगम के लिए ग्रामीण एवं शहरी वार्ड दोनों आंखों के समान बराबर है इसी को ध्यान में रखकर विकास कार्य भी दोनों जगह समान रूप से करवाए जा रहे हैं।उन्होंने बताया अमित ग्राम का शौचालय पूरी कैसे हाईटेक है। इसमें फाइव स्टार होटल की तर्ज पर एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन होंगे।सेंसर बेस्ड यूरिनल सिस्टम होगा।शौचालय 24 घंटे सातों दिन खुला रहेगा और हेल्पर वहां बैठा होगा ।महापौर के अनुसार स्वच्छता का संदेश स्क्रीन के माध्यम से शौचालय में  चलता रहेगा जिसमें व्यवसायिक एडवर्टाइजमेंट देने पर निगम की आय में भी बढ़ावा होगा ।उन्होंने बताया कि

स्वच्छ भारत मिशन, 14वें वित्त आयोग की मदद व शहरी विकास मंत्रालय के सहयोग से 30 साल की मेंटेनेंस के एग्रीमेंट के साथ अत्याधुनिक शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें कार्यदाई संस्था के साथ शौचालयों के रखरखाव का करार किया गया है।

इस अवसर परनगर निगम के सहायक अभियंता आनंद मिश्रावान, जेई भारत जोशी, स्थानीय पार्षद वीरेंद्र रमोला, पार्षद विपिन पंत, पार्षद विजेंद्र मोगा, पार्षद विजय बड़ोनी,पार्षद लक्ष्मी रावत, पार्षद कमलेश जैन, पार्षद राकेश मियां, ग्रामीण जन संपर्क अधिकारी प्रदीप धस्माना, सतीश कौशिक, अनुसूया प्रसाद बंगवाल, चंद्र सिंह बिष्ट, तारा दत्त सेमवाल, पुष्पा मित्तल, सत्य प्रकाश ममगाई,सुनील उनियाल,मदन कोठारी,अनिकेत गुप्ता, विकाश सेमवाल, गौरव केन्थुला, रूप रमोला, रविंद शर्मा, मोर सिंह रावत, अजय आदि मोजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.