ग्रीस और तुर्की में भूकंप के जबरदस्त झटके, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7 मापी गयी है। तुर्की में अनेक इमारते गिर गयी हैऔर भारी नुक्सान हुआ है। इसमे 04लोगों के मरने और 120 लोगों के घायल होने की अभी तक सूचना है।
यही नहीं भूकंप के बाद इजमिर शहर में भूकंप के बाद समुद्र का पानी भी भर गया है। भूकंप का केंद्र पश्चिम इलाके में पाया गया है.
एक टिप्पणी भेजें