ऋषिकेश :
श्यामपुर क्षेत्र मे  श्यामपुर ,रायवाला ,  छिददरवाला  मे धान की फसल पकने को तैयार है।  जहां कुछ दिनों में कटाई भी  शुरू होनी । वहीं कुछ  जगह  पर तो कटाई शुरू भी हो गयी है। वहीं  बुधवार को रात्रि मे बारिश से ग्रामीण क्षेत्र में कही जगह धान की फसल गिर गयी। बेमौसमी बारिस ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। बारिश से श्यामपुर   क्षेत्र के छिददरवाला मे  चतर सिंह, विमला देवी आदि की कही  बीघा धान की फसल गिर गयी। वहीं श्यामपुर  क्षेत्र मे धान की फसल पर बीमारियां भी लग रही है। धान के पौधे के पत्ते पीले पड़ रहे हैं और जमीन पर गिर रहे हैं। वहीं अब धान की फसल को बचाना किसानों के लिये मुश्किल हो गया है ।
.png)

एक टिप्पणी भेजें