Halloween party ideas 2015

डोईवाला ;

डोईवाला   के लिए अत्यंत दुखद खबर है कि  दो कोरोना संक्रमित मरीज़ों की मृत्यु हो गयी है।    बाजार में स्थित ज्वेलर्स के मालिक जो  कोरोना संक्रमित  थे उन्होंने  एम्स में अंतिम सांस  ली. और इससे पूर्व कल  डोईवाला के एक और व्यापारी  की भी मृत्यु वहीँ हो गयी है.

इसीलिए व्यापर मंडल डोईवाला के अध्यक्ष रमेश वसन  ने  आज डोईवाला बाजार बंद रखने की अपील की है।
डोईवाला में कोरोना के मामले तेजी से पाँव पसार रहे है।  बाजार होने के कारण  यहाँ अत्यधिक भीड़ भाड़ दुकानों और  बैंको में  देखी  जा सकती है।  सोशल डिस्टन्सिंग और मास्क का प्रयोग  भी करना लोग भूल जाते है। कल भी एक और   व्यापारी कोरोना  संक्रमित पाए गए है।

  पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के दिशा निर्देशन पर  प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना हाजा पर उपस्थित सभी चौकी प्रभारी /उप निरीक्षकगण/कर्मचारीगणों /चीता मोबाईल की मीटिंग ली गई । दौरान मीटिंग  प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा सभी को उनके स्वास्थय के बारे में जानकारी की गई । तथा सभी को कोविड -19 की बीमारी के सम्बन्ध में जानकारी दी गई तथा सभी को मास्क का प्रयोग करने व सैनेटाईजर करने तथा शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया.

 साथ ही सर्वप्रथम अपना बचाव करने हेतु अवगत कराया गया तथा गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को पीपीई किट पहनने व मास्क /सैनेटाईजर/ फेस शील्ड का प्रयोग करने तथा चीता कर्मगणों को चीता मोटर साईकिल को सैनेटाईजर करने हेतु निर्देशित किया गया तथा थाना कार्यालय/थाना परिसर को  नियमित रूप से सैनेटाईजर करने हेतु निर्देशित किया गया ।

सावधानी से कोरोना पर विजय पाई जा सकती है।  इम्युनिटी बढ़ाने की चीज़ें खाएं।  मास्क पहने , दूरी बनाये , बार बार हाथ धोएं , कपड़ों को घर जाकर  धुलें।  अनावश्यक  न घूमें। आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करें आपको पता चल जायेगा आपके आस पास कोई, कोई कोरोना संक्रमित तो नहीं।  

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.