Halloween party ideas 2015

आज दिनभर एसडीआरएफ ने विभिन्न क्षेत्रों में रेस्क्यू किया--


टिहरी  :

10 किमी पैदल चलकर  दुर्घटना स्थल तक पहुँची टीम sdrf दिनाँक 28 जुलाई 2020 को ढाल वाला पुलिस चौकी द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि  बयासी के समीप  तोताघाटी में एक जेसीबी गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। सूचना प्राप्त होते ही एसआई कविंद्र सजवान के हमराह एक रेस्क्यू टीम तत्काल रवाना हुई। घटनास्थल से 10 किमी पूर्व मलबा आने से रोड ब्लॉक हो गयी थी जिस पर रेस्क्यू टीम द्वारा आगे का रास्ता पैदल ही तय किया गया। टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग करते हुए जे सी बी ड्राइवर कुलदीप सिंह का शव बरामद किया एवं रोप की सहायता मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपुर्द किया।

चमोली आज दिनाँक 28 जुलाई 2020 को पुलिस चौकी गौचर द्वारा SDRF को अवगत कराया गया कि घाट क्षेत्र पडेर के अंतर्गत बूरा ग्राम सभा में बादल फटने से कुछ गौशालाएँ मलवे की चपेट में आ गयी है।
 उक्त सूचना मिलते ही पोस्ट गौचर से SI आज दिनाँक 28 जुलाई 2020 को पुलिस चौकी गौचर द्वारा SDRF को अवगत कराया गया कि घाट क्षेत्र पडेर के अंतर्गत बूरा ग्राम सभा में बादल फटने से कुछ गौशालाएँ मलवे की चपेट में आ गयी है। उक्त सूचना मिलते ही पोस्ट गौचर से SI कर्ण सिंह के हमराह टीम रेस्क्यू हेतु तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँच सर्च एवम रेस्क्यू कार्य करते हुए मलवे में दबी एक महिला देवेश्वरी देवी पत्नी श्री रघुवीर सिंह को बाहर निकाला जिसे अस्पताल पहुचाया गया साथ ही मलवे से क्षतिग्रस्त हुई गौशाला में दबे हुये 2 बैल, 2 गाय व 6 बकरियो के शव बाहर निकाल कर गौशाला स्वामी के सुपुर्द किये। के हमराह टीम रेस्क्यू हेतु तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँच सर्च एवम रेस्क्यू कार्य करते हुए मलवे में दबी एक महिला देवेश्वरी देवी पत्नी श्री रघुवीर सिंह के शव को बाहर निकाला । साथ ही  मलवे से क्षतिग्रस्त हुई गौशाला में दबे हुये 2 बैल, 2 गाय व 6 बकरियो के शव को मलवे से  बाहर निकाला।

SDRF  ने 18 किमी पैदल  पहुँच  रेस्कयू कार्य  आरम्भ किया, बनाये लकड़ी के पुल ग्रामीणों को पहुँचाया सुरक्षित स्थानों पर
                   
पिथौरागढ़ धामी गांव;


  दिनांक 27-28 जुलाई , पिथौरागढ़  स्थित धामी गांव में  लगातार हो रही भारी बारिश से एक मकान भूस्खलन की जद में आ गया जिससे उससे में रह रहे दो ग्रामीण  लापता हो गए , साथ ही लगभग 30 से 40 बकरियां ओर कुछ मवेशी* भी भी  मलवे में दब गई, जिस पर टीम तत्काल ही धामी गांव को रवाना हुई और सर्चिंग कार्य आरंभ किया , सर्चिंग में एक शव बरामद कर लिया गया है, एक शव की तलाश जारी है

पिथौरागढ़ मोरी गांव 28 जुलाई:-

पिथौरागढ़ स्थित मोरी गांव में कुछ घरों में मलवा भर जाने एवमं मार्गो एवम  लोकल पुलिया के  टूट जाने पर सहायता हेतु टीम SDRF तत्काल पैदल मार्ग से गांव को रवाना हुई, अतिव्रिष्टि एवमं भूस्खलन की सम्भावनाओ को देखते हुए, *टीम ने चार स्थानों में लकड़ी के पुल का निर्माण कर 75 ग्रामीणों को सुरक्षित  स्थानों स्कूल  इत्यादि में पहुंचाया, साथ ही 6 मवेशियों को भी पुलिया से ही पर करा कर सकुशल  ले आये,

पिथोरागढ़ जारा जिबली दिनांक 28 जुलाई:-

जारा जिबली में अतिव्रिष्टि के कारण भूस्खलन में एक महिला के लापता होने पर  आज टीम लगभग 18 किमी पैदल चल कर आपदा प्रभावित गाँव मे पहुंची , एवम सर्चिंग आरम्भ कर दी है  आज सफलता प्राप्त नही होने पर कल पुनः सर्चिंग की जाएगी।
वर्तमान में पिथौरागढ़ में 4 स्थानों में सर्चिंग एवम राहत बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है जहां SDRF की 04 टीमें रेस्कयू कार्य कर रही है, साथ ही डॉग सकॉर्ड की मदद भी ली जा रही है

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.