Halloween party ideas 2015



देश में  COVID 19 के  सक्रिय मामलों की संख्या से एक लाख 20 हजार अधिक हैं। पिछले 24 घंटों में दो लाख 10 हजार से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है। जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 86 लाख से अधिक है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ केंद्र द्वारा COVID-19 के नियंत्रण और प्रबंधन के लिए सामूहिक  प्रयासों से COVID-19 रोगियों में रिकवरी दर तेजी से 60 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

तीन लाख 34 हजार से अधिक रोगियों को ठीक करके छुट्टी दे दी गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान, कुल 13 हजार से अधिक COVID-19 रोगियों को ठीक किया गया है। दो लाख 15 हजार से अधिक सक्रिय मामले हैं और सभी सक्रिय चिकित्सा देखरेख में हैं।मंत्रालय ने कहा, डायग्नोस्टिक लैब की संख्या लगातार बढ़ रही है और देश में अब एक हजार 49 डायग्नोस्टिक लैब COVID-19 को समर्पित हैं। इनमें सरकारी क्षेत्र में 761 लैब और 288 निजी लैब शामिल हैं।
आज उत्तराखंड में 51 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये है जबकि कल उत्तराखंड में मात्र 08 मामले आये थे .आज उत्तराखंड में 51 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये है जबकि कल उत्तराखंड में मात्र 08 मामले आये थे .रिकवरी रेट 77.44 प्रतिशत हो गया है .देहरादून जनपद में मात्र 23 कंटेंटंनेट ज़ोन रह गये है .हरिद्वार में 68 सबसे अधिक ज़ोन है.
आज उत्तराखंड में 28 मामले उधमसिंघ नगर से , 12 देहरादून से , 04 नैनीताल से , उत्तरकाशी और बागेश्वर से 2-2 , चमोली, चम्पावत और पौड़ी से 1-1 मामले सामने आये है

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.