Halloween party ideas 2015



 गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब, ऋषिकेश


 आज के दिन बाबा मान सिंह बहादुर और उनके 4 साल के बेटे फिर भी सिंह और 740 सिंह फारुखासी के आदेश से मारे गए

बाबा मान सिंह बहादुर और उनके पुत्र और सभी सिखों को कोटि-कोटि नमन शहीदों को नमन


विश्व में सबसे महंगा जमीन का सौदा सरहद में हुआ वह भी आज से 315 साल पहले इस्लाम धर्म अपनाने से मना करने पर सरहद  के नवाब ने गुरु गोविंद सिंह जी के दो छोटे साहिबजादो को जिंद दीवार में चिनवा कर बाद में अंतिम संस्कार जमीन देने के लिए इतनी हिम्मत रख दी कि कोई खरीदी ना सके लेकिन दीवान टोडरमल ने शर्त के मुताबिक सोने के सिक्के बिछाकर जमीन खरीदने की कोशिश की तो नवाब कहां दीवान टोडर मल से सिक्के खड़े करके बिछाए टोडरमल ने अंतिम संस्कार के लिए जरूरी 4 वर्ग गज जमीन लेने के लिए 78 हजार सोने के सिक्के बिछाकर वह जमीन खरीदी और गुरु के पुत्र का अंतिम संस्कार किया इस समय सोने की कीमत के मुताबिक सिक्कों की कीमत 2500000000 2अरब 50 करोड़ बनती है

बन्दा सिंह बहादुर बैरागी एक सिख सेनानायक थे उन्हें बन्दा बहादुर और माधो दास भी कहते हैं वे पहले ऐसे सिख हुए जिन्होंने मुग़लों के अजेय होने के भ्रम को तोड़ा छोटे साहबज़ादों की शहादत का बदला लिया और गुरु गोबिन्द सिंह द्वारा संकल्पित प्रभुसत्तासम्पन्न लोक राज्य की राजधानी लोहगढ़ में ख़ालसा राज की नींव रखी यही नहीं, उन्होंने गुरु नानक देव और गुरू गोबिन्द सिंह के नाम से सिक्का और मोहरे जारी करके, निम्न वर्ग के लोगों की उच्च पद दिलाया और हल वाहक किसान-मज़दूरों को ज़मीन का मालिक बनाया
बंदा सिंह बहादुर की पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.