Halloween party ideas 2015



उत्तराखंड में बुधवार को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम (आईआईपी),देहरादून  में टेस्टिंग लैब का शुभारंभ किया गया. अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत और आईआईपी डायरेक्टर  अंजन राय ने इसकी शुरुआत करते हुए  बताया कि  इस लैब में कोरोना के  लगभग 100 परीक्षण  किये जा सकेंगे।
शुरुआत में 50 सैंपल  की जांच प्रतिदिन हो सकेगी जबकि एक हफ्ते बाद  100 तक यह संख्या बढ़ाई  जा सकेगी।
इस अवसर पर अपर सचिव  , स्वास्थ्य  युगल किशोर पंत ने  बताया  कि  आई आई पी  में   कोरोना सैंपल जांच  होने से   रफ़्तार में तेजी आएगी।  कोरोना के अतिरिक्त  एच 1  एन 1 , डेंगू  जैसे  विषाणु जनित रोगों की जांच भी यहाँ हो सकेगी।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.