Halloween party ideas 2015


देहरादून;



सत्य वाणी न्यूज़ पोर्टल के रिपोर्टर की  मुस्तैदी से प्रशासन को आखिरकार  कोरोना पॉजिटिव मरीज़ पाए जाने के 5 दिन बाद  गढी श्यामपुर क्षेत्र को सील करना पड़ा।


 शासन की लापरवाही ग्रामीणो पर ना पड जाये  भारी  ,इस बात को मद्देनजर रखते हुए, सत्यवाणी न्यूज़ की संपादक ने डीएम देहरादून से अपने संवाददाता के द्वारा दी गयी रिपोर्ट का हवाला देते हुए,पूछा था कि यह क्षेत्र सील क्यों नही हुआ जबकि   इस क्षेत्र मे कोरोना पोजिटिव मरीज  मिला है । मामला जिला  देहरादून के ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्र के गढी श्यामपुर का है । जहां एम्स की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार गढी श्यामपुर मे दो कोरोना पोजिटिव पाये गये थे । जिसमें एक युवती  का इलाज एम्स  में चल रहा है । औऱ दूसरे  कोरोना संक्रमित युवक की मौत हो गयी थी । लेकिन यहां प्रशासन की लापरवाही समाने उजागर हो रही है । वही इस क्षेत्र मे  लोग कल तक बेरोकटोक आवाजाही  कर रहे थे । वहीं आसपास रहे ग्रामीणो  को क्षेत्र मे संक्रमण फैलने का खतरा सता रहा है । लेकिन स्थानीय प्रशासन एव जिला प्रशासन पर सवाल उठ रहे थे, कि अब तक क्षेत्र क्यो पाबंद नहीं किया गया ।
तभी कल 3 जून को जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए, इस क्षेत्र को सील कराया।
आपको बता दें कि संक्रमित युवक से पूर्व एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। युवक का एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा था क्योंकि उसे करंट लगा था, जिस कारण उसका बाज़ू भी खराब हो गया था।रिकवर होने के बाद वह अपने घर गया। जहा से पुनः सांस की तकलीफ के चलते अस्पताल पहुंचा जहां उसका सैंपल कोविड-19 पाया गया एम्स के अनुसार उसे वेंटिलेटर पर रखना पड़ा और उसकी मृत्यु हो गई इतना होने के बाद भी प्रशासन कि भारी चूक सामने आई  क्षेत्र को सील नहीं किया गया था। अंततः कल 3 जून को मीडिया के याद दिलाने पर कदम प्रशासन द्वरा उठाया गया।  

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.