Halloween party ideas 2015

डोईवाला : 


 पुलिस और प्रशासन के माध्यम से प्रतिदिन 200 से 250 प्रवासी मजदूरों और जरूरतमन्दों को ई-पास उपलब्ध कराने के बाद सोशल डिस्टन्सिंग से द्वारा बसों से देहरादून पंहुचाया जा रहा है .समस्त नियमों का पालन करते हुएआज भी मजदूरों को  बिहार जाने के लिए रवाना किया गया. 

जिसमें चांदमारी में स्थित मदरसे के बच्चे, क्षेत्र के मजदूर शामिल थे . पुलिस ने  ई-पास, भोजन आदि की व्यवस्था के बाद उन्हें रवाना किया .

उपजिलाधिकारी डोइवाला लक्ष्मीराज चौहान ने बताया कि डोईवाला में रविवार को छोड़कर, अब सब दुकानें खुली रह सकती है.थाना डोइवाला प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने भी बताय ाकि शाम सात बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक कोई भी व्यक्ति नगर भृमण पर नहीं जा सकेगा .

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.