Halloween party ideas 2015

पौड़ी;





कोरोना के वैश्विक संकट को देखते हुए प्रवासी अपने घरों को लौट रहे हैं। ऐंसे में सरकार ने सभी प्रवासियों का जिम्मा प्रधानो को सौंप रखा है। वार्ता  के दौरा ग्रामसभा गडरी, पौड़ी गढ़वाल , ग्राम प्रधान  महिपाल सिंह नेगी ने बताया कि ग्राम सभा में तकरीबन  14 कोरौंनटाइन सेंटर है।  जिसमें- प्राथमिक विद्यालय 6, जूनियर हाई स्कूल  1, हाई स्कूल 1, इंटर कॉलेज 1,  निजी स्कूल 1,  आंगनबाड़ी केंद्र 1,  मिलन केंद्र 1, इसके अतिरिक्त जो खाली घर गांव से कुछ दूरी पर है। उन्हें भी कोरोनटाइन सेंटर बनाया गया है ।  अभी तक 175 लोग आ चुके हैं। सभी को राज्य सरकार  व भारत सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार  सामाजिक दूरियों का ध्यान रखते हुए। कोरोनटाइन किया गया है ।
 सभी को कोरोनटाइन किए गए लोग अथवा गांव के लोग पूर्ण सहयोग कर रहे हैं कोरोन टाइन  सेंटर्स में बिजली व पानी की व्यवस्था। ग्राम प्रधान जी द्वारा स्वयं की गई है उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामसभा का क्षेत्रफल 28 किलोमीटर की परिधि में 32 गांव वाली ग्राम सभा है ।जहां 500 परिवार रहते हैं। ग्राम प्रधान  महिपाल सिंह नेगी प्रतिदिन सभी सेंटर्स में स्वयं जाकर  सामाजिक दूरियों बनाते हुए सभी लोगों का हाल-चाल पूछते है l
उक्त क्षेत्रफल को देखते हुए ग्राम प्रधान  को क्षमता से अधिक कार्य करना पड़ रहा है ग्राम सभा में अभी तक किसी प्रकार की कोई आर्थिक सहायता नहीं मिली है,
समाजसेवी श्री आर एस नेगी (प्रदीप) व जयपाल नेगी ने बताया कि ग्रामसभा के लोगों ने ग्राम प्रधान श्री महिपाल सिंह जी को निर्विरोध प्रधान घोषित किया था और  वे अपने कार्य का निर्वाहन कर्तव्य एवं निष्ठा पूर्वक  कर रहे हैं। सभी लोग उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.