Halloween party ideas 2015
 Satyawani.com(सत्यवाणी न्यूज)

Satyawani.com(सत्यवाणी न्यूज)

BREAKING NEWS

[recent][newsticker]
  • Home [मुख्य पृष्ठ]
  • All News [सभी न्यूज पढ़ें]
  • State [राज्य]
  • National [राष्ट्रीय]
  • Youth [युवा पसंद]
  • Sport [खेल]
  • Jobs [नौकरियां]
  • Politics [राजनीति]
Main Menu

मुख्यपृष्ठ कृषि प्रदेश भर में काॅपरेटिव बैंकों में 100 नए एटीएम एवं 100 ई-लाॅबी खोली जायेगी: डाॅ. धन सिंह रावत

प्रदेश भर में काॅपरेटिव बैंकों में 100 नए एटीएम एवं 100 ई-लाॅबी खोली जायेगी: डाॅ. धन सिंह रावत

मई 11, 2020
A+ A- Print Email



सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने आज सहकारिता विभाग के उच्च पदस्थ अधिकारियों और सहकारी बैंकों के समस्त अध्यक्षों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये वार्ता की। देहरादून स्थिति राज्य सहकारी बैंक के मुख्यालय से सहकारिता मंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभागीय अधिकारियों एवं सहकारी बैंके समस्त चेयरमैन से बैंके की प्रगति रिपोर्ट मांग कर विभिन्न मुद्दों पर मंथन किया। इस दौरान सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश भर में सहकारी बैंकों की स्थिति को मजबूत करने के लिए कई अहम निर्णय लिये गये हैं। जिसमें प्रदेश भर में काॅपरेटिव बैंकों में 100 नए एटीएम एवं 100 ई-लाॅबी खोली जायेगी। हालांकि उन्होंने बताया कि वर्तमान में काॅपरेटिव बैंके के राज्य भर में 111 एटीएम संचालित है। लेकिन उपभोक्ताओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए इनकी संख्या में वृद्धि की गई है। इससे सहकारी बैंकों में लेने-देन व अन्य कार्यों में सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही सहाकरिता मंत्री ने कहा कि प्रत्येक जिले में दो से लेकर पांच एटीएम वैन भी संचालित की जायेगी। लेकिन यह जिलों से आने वाले प्रस्तावों पर निर्भर करेगा।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई वार्ता में सहकारिता मंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने सहकारिता बाजार समिति के भवन को लेकर भी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य भर के प्रमुख नगरों की प्राइन लोकेशनों पर बाजार समिति के भवन मौजूद हैं जो ज्यादातर खंडर या जर्जर स्थिति में है। उन्होंने कहा कि व्यवसायिक दृष्टि से इनका उपयोग कैसा किया जा सके इसके लिए एक कमेटी का गठन किया है। कमेटी में राज्य सहकारी बैंके चेयर मैंन दान सिंह रावत, हयात सिंह मेहरा, मातबर सिंह रावत एवं अपर निबंधक आनंद शुक्ल रखे गये हैं। वहीं सहकारिता मंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने कहा कि प्राइम लोकेशन में स्थित सहकारी संस्था की जगह बड़े भवन बनाये जा सकते हैं जो विभाग को आर्थिक लाभ देंगे। उन्होंने कहा कि मार्केट समिति के निर्माण के लिए एनसीडीसी से धन उपलब्ध कराया जायेगा।
बैठक में चर्चा करते हुए सहकारिता मंत्री ने बताया कि प्रदेश की 670 सहकारी समितियों में से 100 समिति को माॅर्डन समिति बनाया जायेगा। इन समितियों में जल्द निर्माण और मरम्मत कार्य भी शुरू कर दिये जायेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि काॅपरेटिव बैंकों की नई शाखाएं खोली जायेगी। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों  के प्रस्ताव एवं सिफारिशों को गंभीरता से लिया जाय। वहीं सहकारिता मंत्री ने बताया कि इस फसली वर्ष में सहकारी बैंकों को बिना ब्याज के 2000 करोड़ रूपये का ऋण वितरण करने का लक्ष्य दिया गय है। वहीं उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक अपर जिला निबंधकों को वाहन सुविधा दी जाय।

बैठक में निबन्धक बीएम मिश्र, चेयरमैन राज्य सहकारी बैंक दान सिंह रावत, उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद कुकरेती, यूसी एफ के उपाध्यक्ष मातबर सिंह रावत, अपर निबन्धक ईरा उप्रेती, अपर निबन्धक आनंद शुक्ल, उप निबन्धक रामिन्द्री मंद्रवाल, राज्य सहकारी बैंक के एमडी दीपक कुमार, महाप्रबंधक एनपीएस ढाका मौजूद थे।


 कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सहकारी बैंकों की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 13 लाख रूपये चैक सहकारिता मंत्री डाॅ धन सिंह रावत को सौंपा। आज राज्य सहकारी बैंक के चेयरमैन दान सिंह रावत व एमडी श्री दीपक कुमार ने बैंक के अधिकारियों, कर्मचारियों के एक दिन के वेतन का अंशदान 13 लाख रुपये का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने हेतु सहकारिता मंत्री डाॅ धन सिंह रावत को सौंपा। डाॅ रावत इस धनराशि को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को  सौंपेंगे। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी जिला और राज्य सहकारी बैंकों ने 1 करोड़ 21 लाख का चैक सहकारिता मंत्री डाॅ धन सिंह रावत के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया था। आज  इस मौके पर निबन्धक श्री बीएम मिश्र, अपर निबन्धक, ईरा उप्रेती, अपर निबन्धक श्री आनंद शुक्ल, उप निबन्धक रामिन्द्री मंद्रवाल मौजूद थे।





कृषि
Tweet Share Share Share Share Share
Next
नई पोस्ट
Previous
पुरानी पोस्ट

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कुल पेज दृश्य

Monthly Archive

Like Our Facebook Page

Category

  • अन्य (70)
  • खेल (678)
  • जॉब (71)
  • ज्ञान विज्ञान (38)
  • टेक्नोलॉजी (50)
  • देश-विदेश (106)
  • धर्मक्षेत्रे (3265)
  • पर्यावरण (282)
  • मनोरंजन (190)
  • मेरी बात (52)
  • युवा पसंद (791)
  • राजनीति (1209)
  • राज्य (465)
  • राज्य उत्तराखण्ड (12806)
  • राष्ट्रीय (1440)
  • शिक्षा (745)
  • स्वच्छता (215)
  • स्वास्थ्य (1064)
  • Home
  • About Us
  • All News
  • Privacy Policy
  • Advertisement
  • Contact
Bottom Menu

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Random News

randompost

Recent News

recentpost

Featured News

featuredpost/राज्य उत्तराखण्ड,खेल
Satyawani Footer Image

सत्यवाणी एक ऐसा न्यूज़ पोर्टल है, जो बहुउद्देश्य ख़बरों और सूचनाओं की प्रदत्तकर्ता है। यह वरिष्ठ विद्वतजनों के लेख और सुझावों का निरंतर स्वागत करता है । साथ ही नवागंतुकों को एक प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध करने को प्रतिबद्ध है। समाचार ही नहीं ज्ञानवर्धक सूचनाओं का संग्रह ,आपको एक ही स्थान पर उपलब्ध हो , ऐसे प्रयास सदैव रहेंगे।

Satyawani © 2016-2021. All Rights Reserved.

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved

Blogger द्वारा संचालित.