Halloween party ideas 2015





देहरादून:

  कल रात्रि 22 मई ,2020  को  कोरोना पॉजिटिव की अपडेट में 20 कोरोना संक्रमितों के मामले  आये।   जो कि अल्मोड़ा चम्पावत देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी से थे.


इस प्रकार उत्तराखंड में कुल  कोरोना संक्रमण मामले 173  हो गए है।एक कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की मृत्यु एम्स ऋषिकेश में हुई है जिसका कारण टाइप -2 शवसन तंत्र  का नाकाम  होना है

अल्मोड़ा से 03 पुरुषों में (22,39,45 वर्षीय )
चम्पावत से 07 पुरुषों में (27,23,22,24,32,47,39 वर्षीय)
देहरादून से  दो पुरुषों में (35,32वर्षीय)
हरिद्वार से 01 पुरुष में (54 वर्षीय)
नैनीताल से दो  पुरुषों में (33,31 वर्षीय)

 पिथौरागढ़ से दो पुरुष में (23.32वर्षीय)
उत्तरकाशी से तीन पुरुषों में (26,26,23वर्षीय)




मंडी के एक व्यापारी आढ़ती के कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन और अधिक सख्ती अपना रहा है। मंडी समिति अध्यक्ष के अनुसार आज  खुली रहेगी तथा कोरोना संक्रमित संदिग्ध ब्लाक D1 से D22 तक की दुकानें पूर्णतया बंद रहेगी।

ज्ञात हो कि इसी कारण जिलाधिकारी द्वारा गुरू रोड क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया है। क्योंकि निरंजनपुर स्थित थोक फल सब्जी मंडी के एक आढ़ती के कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव निकला था।

मंडी सचिव विजय थपलियाल द्वारा बताया गया कि रविवार को तो वैसे भी छुट्टी रहती है और सोमवार को ईद के पर्व के कारण छुट्टी है तथा अगले दिन मंगलवार शाम 4 बजे तक हमें सब्जी मंडी को पूरी तरह से सैनिटाइज करने का काफी वक्त मिल जाएगा और रविवार सुबह से ही मंडी में जितनी भी दुकानें हैं गोदाम है समस्त को सैनिटाइजेशन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, मंगलवार शाम 4:00 बजे से मंडी में कार्य फिर शुरू हो जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.