Halloween party ideas 2015



*निगम प्रशासन के सहयोगी कोरोना कर्मवीरों का महापौर ने जताया आभार*

*कोरोना वायरस के खात्मे तक जलती रहे समाजसेवा की मशाल-अनिता ममगाई*

 ऋषिकेश;


कोरोना वायरस की महामारी के खिलाफ जंग में  पिछले तीन सप्ताह से गरीब तबके और जरूरतमंदो की मदद के लिए सहयोग का हाथ आगे बड़ाने वाले कोरोना कर्मवीरों का नगर निगम महापौर ने आभार जताया है।
देश पर कोविड 19 महामारी से उत्पन्न हुए
आपातकाल जैसे हालात के बीच संकट की इस घड़ी में तीर्थ नगरी में शासन प्रशासन को मदद के लिए अपनी सशक्‍त मौजूदगी दर्ज कराने वाली शहर की तमाम सहयोगी संस्थाओं और दानवीर कर्मवीरों का आभार जताते हुए महापौर ममगाई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर  देशभर के साथ देवभूमि ऋषिकेश में जिस प्रकार समाजसेवियों ने एकजुटता दिखा कर गरीबों और जरुरतमंदों की दिलखोल कर मदद की है उसकी जितनी सराहना की जाये वो कम है।। महापौर ने विश्वास जताया कि कोरोना की जंग के खात्मे तक यह समाज सेवा  के लिए जलाई गई मशाल बुझने नही पायेगी। उन्होंने कहा कि हम सभी अपनी एकजुटता एवं दृढ़ इच्छाशक्ति से नोवेल कोरोना वायरस पर जरूर जीत हासिल करेंगे।महापौर ने भोजन एवं राशन वितरण अभियान में सहयोग कर रहे गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब, जयराम आश्रम,व्यापार सभा ,रिटायर पेंशनर्स संगठन,एसके अग्रवाल, पवन शर्मा, मदन कोठारी, सुनील उनियाल, राजेश भट्ट, गोयल ट्रेडर्स, डॉ  सी एल कोहली,पारस ट्रेडर्स आदि का आभार जताया है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.