Halloween party ideas 2015





कोटा मथुरा सफल अभियान  के पश्चात SDRF  ने प्रयागराज उत्तरप्रदेश में फंसे 75 छात्रों को देहरादून लाने का जिम्मा सम्भाला है .
 सेनानायक SDRF श्रीमती  तृप्ति भट्ट के दिशा निर्देशन में  संचालित यह अभियान दिनांक 26 अप्रेल को समय 1420  बजे  आरम्भ हुआ । अभियान में SDRF के 06 जवान छात्रों को लेने के लिए देहरादून से प्रयागराज को उत्तराखंड परिवहन के 04 बसों संग रवाना हुए।

टीम SDRF दिनांक 27 अप्रैल को  लगभग 10:00  बजे प्रयागराज पहुँची, सभी छात्रों  का चिकित्सीय प्रशिक्षण  एवम आवश्यक सेनेटाइजेशन   किया गया , सभी छात्रों का तापमान सामान्य पाया गया , सभी को सेनेटाइजर एवम मास्क वितरित किये गए, एवमं नाम,पता मोबाइल  नम्बर  इत्यादि का अभिलेखीकरण किया गया तद्पश्चात 75 छात्रों को लेकर  टीम देहरादून को रवाना हुई,

टीम SDRF सभी छात्रों को लेकर  आज समय 9:00 बजे स्पोर्ट कॉलेज  रायपुर देहरादून पहुँची, सभी जवानों एवम छात्रों को सुरक्षा की दृष्टि से  क्वारन्टीन किया गया है।ज्ञातव्य हो कि कोटा मथुरा अभियान के पश्चात भी  SDRF के 39 जवानों के पंतनगर एवम ग्राफिक एरा में क्वारन्टीन किया गया है

प्रयागराज से देहरादून पहुँचे 75 छात्रों में 68 छात्र देहरादून, 5 छात्र उत्तरकाशी, एवम 1-1 छात्र चमोली एवम टिहरी के निवासी  है। सम्पूर्ण अभियान को सेनानायक SDRF महोदया के द्वारा संचालित  किया जाता रहा एवमं कंट्रोल के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश भी टीम को प्रेषित किये जाते रहे,

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.