Halloween party ideas 2015

उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास विभाग, उत्तराखण्ड शासन द्वारा संचालित उत्तराखण्ड पर्वतीय आजीविका संवर्धन कम्पनी (उपासक) ग्राम्य विकास विभाग द्वारा जनपद देहरादून के विकास खण्ड चकराता स्थान कथियान, त्यूनी में एक दिवसीय बीमा/बैंकिग कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 उक्त कार्यशाला में विभिन्न विभागों, कृषि बीमा कम्पनी, ऑरियेन्टल बीमा कम्पनी एवम् स्थानीय स्तर पर स्थित पंजाब नैशनल बैंक के शाखा प्रबन्धकों एवम् सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों द्वारा बैंकिग उत्पाद एवम् पशु बीमा, प्रधान मंत्री फसल बीमा, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी। उक्त कार्यशाला में परियोजना अन्तर्गत गठित कृषि मण्डल आजीविका सहकारिता से श्री राजेन्द्र सिंह एवम् श्री बारूदत्त नौटियाल जी, सचिव के साथ-साथ हजारों किसानों ने बढ़चढकर प्रतिभाग किया। उक्त कार्यशाला में उपासक से श्री अजय तिवारी ग्रामीण वित्त समन्वयक, उपासक द्वारा समस्त विभिन्न विभागों से पधारे अधिकारीगणों का हार्दिक स्वागत एवम् अभिनन्दन किया एवम्  परियोजना क्षेत्र से आये लाभार्थियों को उपासक अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

उक्त कार्यशाला में श्री राजेन्द्र जोशी , खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड चकरता द्वारा विभाग की योजनाओं की विस्तृत जानकारी लाभार्थियों को दी गयी। कृषि बीमा कम्पनी के फिल्ड ऑफिसर श्री अजय चौहान जी द्वारा प्रधान मंत्री फसल बीमा पर विस्तृत जानकारी दी गयी। इसी क्रम में श्री रोहिला जी एवम् श्री आनन्द जी, फिल्ड ऑफिसर ् ऑरियेन्टल बीमा कम्पनी की ओर से लाभार्थियों को पशु बीमा से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी दी गयी। इसके साथ ही अन्त में श्री ब्रह्म कान्त भट्ट जी प्रभागीय परियोजना प्रबन्धक, परियोजना प्रबन्धन इकाई, कालसी एवम् तकनीकी संस्था हार्क के श्री जगदम्बा प्रसाद जी, एवम श्री विकास चमोली जी, आजीविका समन्वयकों द्वारा लाभार्थियों को परियोजना की विस्तृत जानकारी दी गयी। इसके साथ ही श्री ओ0पी0एस0 कण्डारी, वित्तीय परामर्शदाता द्वारा लाभार्थियों को बैंकिग उत्पाद एवम् बीमा की विस्तार से जानकारी दी गयी।

इसके अतिरिक्त कार्यशाला में उपस्थित समस्त पदाधिकारी गणों एवम् विभिन्न रेखीय विभागों से उपस्थित अधिकारियों द्वारा उपासक अन्तर्गत आयोजित कार्यशाला की सराहना की गयी एवम् अन्त में श्री अजय तिवारी, ग्रामीण वित्त समन्वयक, उपासक द्वारा समस्त प्रतिभागियों के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यशाला का समापन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.