आज भैरव सेना के नेतृत्व में हिंदूवादी संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा वैलेंटाइन डे का विरोध किया गया। विरोध में भैंरव सेना के साथ राष्ट्रीय बजरंग दल और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता भी सम्मिलित हुए। सभी कार्यकर्ता रायपुर महाराणा प्रताप चौक पर एकत्रित हुए। वहां पर सम्मान शुरू तीनों संगठन के पदाधिकारियों ने वीर महाराणा प्रताप जी को माल्यार्पण किया ।
भैरव सेना प्रदेश अध्यक्ष संदीप खत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की वैलेंटाइन भारतीय सभ्यता के विरुद्ध है। पश्चिमी देशों द्वारा भारतीय युवा वर्ग को पश्चिमी सभ्यता की ओर धकेलने के उद्देश्य से वैलेंटाइन डे वीक का प्रारूप हिन्दूस्तान में व्यापार और धर्मांतरण के लिए प्रचारित-प्रसारित किया जाता है। जिसका की हम विरोध करते आए थे, और विरोध करते रहेंगे।
राष्ट्रीय बजरंगदल के प्रदेश अध्यक्ष बिजेंद्र नेगी कहा की हिंदुस्तान में प्रत्येक दिन प्यार का दिवस है इसे हम 7 दिनों में नहीं समेट सकते
भैरव सेना जिला संयोजक रस्टी सिंह ने कहा की 14 फरवरी का दिवस केवल भारतीय सभ्यता को खत्म करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। पिछले साल 14 फरवरी को पुलवामा हमले में हमारे देश के 44 जवान शहीद हुए थे अतः सभी को इस दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए।
हिंदूवादी युवाओं के सदस्य महाराणा प्रताप रायपुर चौक पर एकत्रित होकर सूचना के आधार पर सर्वप्रथम थानों रोड़ पर गये, वहां से कार्यकर्ता पुनः महाराणा प्रताप चौक से होते हुए मालदेवता रोड़ पर गए जहाँ पर की जंगलो एंव रैस्टोरेंट में बने कपल्स हट्ट , सहस्त्रधारा रोड़, आईटी पार्क, हेलीपैड, साईं मंदिर, एमडीडीए पार्क, राजपुर कुठालगेट, मैगी पॉइंट, कुठालगेट, डीआईटी, मालसी डियर पार्क, मसूरी डायवर्जन चौक, पेसिफिक मॉल, कैफे कॉफी डे, गांधी पार्क पर जोड़ो को नसीहत दी।
छिटपुट विरोधाभास के बीच शहर में लगभग सभी जगह पर वैलेंटाइन डे पर सब कुछ शांत रहा। उन्होंने देहरादून के युवाओं का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने हमारा सहयोग किया।
तत्पश्चात गांधी पार्क पहुंचकर सभी हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन का समापन किया। विरोध प्रदर्शन में शहर के विभिन्न हिस्सों में विरोध हेतु चार टीमें बनाई गई थी जिनमें कि कृपाल सिंह नेगी, रष्टी सिंह, जीतू रंधावा और मुन्ना बजरंगी को नेतृत्वकारी बनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संदीप खत्री, रस्टी सिंह ,गोविंद वाधवा, बिजेंद्र नेगी, कृपाल नेगी, मुन्ना बजरंगी, जीतू रंधावा, मनोज राणा, सुखपाल, राहुल नेगी, सौरभ पार्छा, उदय राजपूत, हर्ष, वैभव, जगदीप, हितेष, अंकित रावत, ऋषि, करन, राजेश सैनी, राहुल सूद, आरजे सिंह, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।
.png)

एक टिप्पणी भेजें