परीक्षा से संबंधित परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण टिप्स ---
सभी हाई स्कूल /बोर्ड की परीक्षाएं शीघ्र ही शुरू होने वाली है ,इसके लिये सभी परीक्षार्थियों को शिक्षक- नरेन्द्र खुराना (समाजसेवी , सेल्यूट तिरँगा उत्तराखंड प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी ) ने अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की ! और बताया की जिसमे हर विद्यालय बोर्ड परीक्षार्थियों से आशा करता है कि आप इस वर्ष बोर्ड परीक्षा 2019-2020 में अच्छे अंको से उतीर्ण होंगे, व योग (तीर्थ) नगरी व अपने माता-पिता परिवार का नाम रोशन करेंगे लेकिन कुछ बातें ध्यान देने योग्य हैं !
जो परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है-
1. परीक्षा में तनाव मुक्त रहे।
2.अपने स्वास्थ्य व खान-पान पर विशेष ध्यान दे।
3 .समय के अनुसार उठे समयानुसार सोएं ,समयसारणी बनाकर अपनी परीक्षा की तैयारी करें,
4.प्रश्नों के हिसाब से हर पेपर को घर मे तीव्रता से व अच्छी प्रस्तुति के साथ पेश करने का प्रयास करे।
5 .परीक्षा में कोई प्रश्न न छोड़े,, सभी अनिवार्य रूप से करे।
6.प्रश्नों को दो भागों में बाट कर कार्य करे ,प्रथम जो सबसे ज्यादा आते हो वो पहले उसके बाद जो थोड़ा कम आते हो वो करे ।
7 .पुराने पेपर के कम से कम सात वर्षो के पेपर के प्रश्नों को दोहराये ।
8.किसी भी प्रकार का ज्यादा सुख दुःख में न खोए ,व सभी कार्य धैर्य पूर्वक करें व पेपर परीक्षा की तैयारी दोनों मन को एकाग्र पूर्ण कर दें।
!9 .कमजोर व सबसे अच्छे विषय पर ज्यादा ध्यान ओर अधिक समय दें ,और कोशिश करें !सभी विषयों को बराबर समय देने का प्रयास करें।
10.समय को पहचाने व मेहनत ही सफलता की पूंजी है ,महत्वपूर्ण नोट्स बनाकर व समयानुसार पढ़े
11.परीक्षा सेंटर पर 20 मिनट पहले पहुंच जाएं !आप सभी अच्छे अंको से स्थान प्राप्त करेंगे!
एक टिप्पणी भेजें