Halloween party ideas 2015

डोईवाला;



 दिनांक 14.2.2020 को वादिनी श्रीमती चंदा देवी पत्नी श्री प्रह्लाद सिंह निवासी ग्राम सोफीपुर गोल भट्टा थाना मोदीपुरम मेरठ उत्तर प्रदेश द्वारा थाना डोईवाला पर बोलेरो जीप में बैठे तीन चार व्यक्तियों द्वारा ₹40000 चोरी करने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या  40 /20धारा 380 आईपीसी बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कराया था! जिसकी विवेचना एसएसआई महावीर सिंह रावत के सुपुर्द की गई ।

उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु  डोईवाला थानाध्यक्ष के  नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें   चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन के दिनांक 14.2.20 को 4  अभियुक्त गणों को बोलेरो जीप  वह चोरी किए हुए ,रुपयों, 2 फर्जी नंबर प्लेट सहित गिरफ्तार किया गया तथा तथा मुकदमा अपराध संख्या 40/ 20 में धारा 420. 411 .120 बी पंजीकृत किया गया। 

अपराध करने का तरीका-

 अभियुक्त  शहजाद द्वारा पूछने पर बताया कि घटना में प्रयुक्त बोलेरो जीप मेरे द्वारा खरीदी गई है तथा हम लोग गाड़ी का नंबर बदल बदल कर चौराहे पर खड़ी सवारियों को लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बिठाते हैं ।अभियुक्त शहजाद पिछली सीट पर बैठता है तथा अरशद गाड़ी को चलाता है तथा सईद और जमील गाड़ी में सवारी के रूप में बैठे रहते हैं।

 अभियुक्त सईद गाड़ी से उतरकर सवारी को आगे की सीट पर बैठा था है तथा सवारी का बैग पीछे डिग्गी में बैठे शहजाद को देते हैं ।शहजाद लोहे की पत्ती, वह चाबी से बैग  का ताला तोड़कर नगदी व ज्वैलरी आदि चोरी कर लेते हैं तथा सवारी को किसी बहाने से रास्ते में उतार कर वापस चले जाते हैं।

बरामदगी का विवरण-

 अभियुक्तगणों से  कुल बरामद ₹33750, दो चाबियां एक नुकीली क्रश नुमा लोहे की पत्ती, दो फर्जी नंबर प्लेट, एक बोलेरो गाड़ी गहरा हरा रंग
  नाम पता अभियुक्तगण-

1..मोहम्मद शहजाद पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी सब्दलपुर रेरा थाना हीमपुर दीपा जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश
2..सईद अहमद पुत्र मोहम्मद रशीद निवासी उपरोक्त
3.. जमील पुत्र मजीद निवासी उपरोक्त
4.. मोहम्मद अरशद पुत्र मोहम्मद अख्तर ग्राम दहिर पुर थाना नागल सोती जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश


पुलिस टीम में शामिल है-- थानाध्यक्ष श्री राकेश गुसाई,सब इंस्पेक्टर महावीर सिंह रावत, कमलेश प्रसाद गौड़, ए एस आई राजकुमार,.काo कपिल यादव, कांस्टेबल गब्बर सिंह,.कॉन्स्टेबल अनिल कुमार , कॉन्स्टेबल स्वप्निल ऋषि, कॉन्स्टेबल नवनीत सिंह और.कॉन्स्टेबल रविंद्र टम्टा।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.