Halloween party ideas 2015

  डोईवाला;


आज  देहरादून युवा कांग्रेस द्वारा  देहरादून की डोईवाला विधानसभा में नेशनल रजिस्टर फॉर अनइंप्लॉयमेंट अथवा राष्ट्रीय बेरोज़गारी रजिस्टर (एनआरयु) की शुरुआत की गई । इसी के तहत युवा कांग्रेस द्वारा देहरादून रोड स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता की गई जिसमें युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि जिस प्रकार से केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार आम जनता को गुमराह कर रही है एवं सीएए और एनआरसी जैसे  कानून लेकर आई है जिसका आम जनता को कोई फायदा नहीं होने वाला । देश में  इतनी महंगाई और बेरोजगारी बढ़ गई है जिसका की कोई हिसाब ही नहीं है । अगर सरकार वास्तव में आम लोगों के लिए कुछ करना चाहती है तो वह एनआरयू लेकर आए जिससे की सरकार को यह पता चल सके कि हमारे देश एवं प्रदेश में कितने बेरोजगार युवा घूम रहे हैं और उनके लिए कोई सही नीति तैयार की जाए ।

 परंतु सरकार लोगों का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने के लिए नए-नए गैरजरूरी कानून बना रही है जिसका युवा कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है एवं एनआरयू का समर्थन करती है । इस अवसर पर युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एवं पंचायती राज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल  द्वारा कहा गया की प्रदेश में बेरोजगारी अपने चरम स्तर पर पहुंच चुकी है ।  । इसी अवसर पर डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी ने मीडिया बंधुओं एवं युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए सभी युवाओं से अपील की कि वह अधिक से अधिक संख्या में एनआरयू का समर्थ करें एवं युवा कांग्रेस द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 8151994411 पर मिस कॉल देकर इस मुहिम का पूर्ण समर्थन करें ,   प्रदेश की गूंगी बहरी भाजपा सरकार को जगाने का काम करें । इस अवसर पर युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव मोहित उनियाल, देहरादून जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी,सोशल मीडिया गढ़वाल अध्यक्ष विजय रतूड़ी,डोईवाला विधानसभा  अध्यक्ष राहुल सैनी,प्रदेश सचिव मनीष यादव,गौरव मल्होत्रा,नगर अध्यक्ष एडवोकेट महेश लोधी,जिला संयोजक युवा कांग्रेस अमनदीप सिंह बत्रा,विधानसभा महासचिव आशिक अली,विधानसभा सचिव साहिल अली,विमल गोला,एनएसयूआई से आसिफ हसन, विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर,नगर अध्यक्ष आरिफ अली, उस्मान अली,माजरी ग्रांट अध्यक्ष मनोज पाल,स्वतंत्र बिष्ट,सतनाम सिंह,शारूख,सागर कपाड़िया एवं भारी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.