Halloween party ideas 2015



हरिद्वार, 5 जनवरी। बीइंग भगीरथ टीम के स्वयं सेवियों ने कनखल स्थित गंगा वाटिका में सफाई अभियान चलाते हुए वाटिका में फैली गंदगी को साफ किया। स्वयं सेवियों ने वाटिका में बनाए गए स्मृति वन की भी साफ सफाई और सौन्दर्यकरण किया। वृक्षों के आसपास फैले गंदगी को एकत्र कर स्वच्छता का संदेश दिया। बीइंग भगीरथा टीम के संयोजक शिखर पालीवाल ने कहा कि गंगा वाटिका के सौन्दर्यकरण में टीम सहभागिता से जुटी हुई है। टीम पुराने टायरो व उनके रिमो से पार्क का सोंदर्यकरण कर रही हैं पौधों की सुरक्षा व देखभाल की जिम्मेदारी टीम के सदस्य मिलजुल कर उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पौधों को लगाना जितना महत्वपूर्ण हैं उतना ही महत्वपूर्ण उनकी देखभाल हैं। पानी देना व उनकी देखभाल कर वाटिका को भव्य रूप प्रदान किया जा रहा है। पेंटिंग के माध्यम से भी पेड़ों को नया लुक प्रदान किया जा रहा है। वेस्ट सामग्री से वाटिका की सुन्दरता को और अधिक बढ़ाने का प्रयास जारी है। कनखल क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में गंगा वाटिका में भ्रमण के लिए आते हैं। शिखर पालीवाल ने क्षेत्र के लोगों से भी अपील की कि वाटिका में वेस्ट सामग्री, पाॅलीथीन पन्नियां, पुराने कपड़े, खाने के सामान के पैकट आदि ना फेंके।अगर आपके पास भी वेस्ट सामग्री है जैसे पुरानी प्लास्टिक की बोतलें, टायर इत्यादि तो वह आप बीइंग भगीरथ टीम को दे उनसे वाटिका को भव्य रूप प्रदान करने में सभी साहयता मिलेगी। कड़ाके की ठण्ड के बावजूद स्वयंसेवियों ने निस्वार्थ सेवा भाव से सफाई अभियान को निरंतर रूप से चलाया। तन्मय शर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण संवर्द्धन के लिए वृक्षों को लगाना चाहिए ।सभी को  बीइंग भगीरथ टीम जो पिछले गत वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुत से कदम उठाती हैं मिलजुल कर सहयोग प्रदान करना चाहिए। वाटिका सुन्दर रहे सभी को अपना दायित्व निभाना होगा। वाटिका में सभी को अपने पूर्वजों की स्मृति में अधिक से अधिक पौधारोपण कर उनका पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीइंग भगीरथ धर्मनगरी को स्वच्छ सुन्दर बनाए रखने में टीम भावना से जुटी हुई है। कुंभ मेला आने वाला है। बाहर से आने वाले यात्री श्रद्धालुओं को मुख्य पार्को में पूरी सुख सुविधाएं मिलनी चाहिए। अमित जांगिड़ ने कहा कि धर्मनगरी को हरा भरा बनाने के लिए बीइंग भगीरथ टीम नए नए प्रयोग कर रही हैं। वेस्ट सामग्री से पार्को की साज सज्जा का कार्य भी किया जा रहा है। टीम के सदस्यों ने घंटों गंगा वाटिका में सफाई अभियान चलाया। सफाई अभियान चलाने वालों में जितेंद्र चैहान, संदीप खन्ना, जनक सहगल,नीरज शर्मा,चेतना भाटिया, सपना, दिव्यांशु, ,  आदित्य भाटिया,  सागर, गोकुल, मन्नु,भविष्य, विपीन सैनी, इन्द्रपाल सिंह, अनिकेत गर्ग, मानिक,रूद्र, ओम ,पुलकित, शिवम अरोड़ा  आदि सहित दर्जनों स्वयंसेवी शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.