Halloween party ideas 2015


ऋषिकेश :
उत्तम सिंह


"मेरा पहाड़ का ढोल दमौ बाजा" की शानदार प्रस्तुति पर गुमानीवाला के ग्रामीण जमकर थिरके। समाज सेवा के लिए समर्पित धर्मानंद चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से अमितग्राम गुमानीवाला में गढ़वाली सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ समाजसेवी गंगा राम आडवाणी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ करते हुए कहा कि क्षेत्रीय भाषा व संस्कृति के संरक्षण व उत्थान के लिए समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाने से समाज मे आपस मे मेलजोल व समझ बढ़ती है। इस अवसर मुख्य आंचलिक कलाकार धूम सिंह रावत व  लोक गायिका दुर्गा सागर की जुगल बन्दी ने  खोई का गणेश की वंदना से संस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत कर समा बांध दिया।  संस्कृतिक प्रस्तुतियों में घयुन्दी, सड़की फ़्यूनदया, स्याली काले बलमा, सुडीजा बात मेरी हॉ, मेरी जागणा, बौजी घुमन्या पांडो खेला पासों जैसी शानदार संस्कृतिक प्रस्तुतियों पर दर्शक झूमने को विवश हुये। तो वही दीपिका थापा के नेपाली नृत्य ने मंच पर समा बांध दिया। ट्रस्ट के अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद नवानी ने कहा कि उनका उद्देश्य समाज सेवा के लिए लोगो को जागरूक करना है ताकि जरूरत मन्द लोगों की सहायता की जा सके। इस अवसर पर भगत सिंह पयाल, जोत सिंह नेगी, बीर सिंह नेगी, रामनारायण पांडेय, मनोज गुसाई, रोशन बडोनी, सत्या कपरूवान, नीरज सती, निमेश शर्मा, नवीन देशवाल मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.