Halloween party ideas 2015



ऋषिकेश-
उत्तम सिंह

 जाड़े के सर्द मौसम में गरीबों एवं आसराविहिनो के लिए नगर निगम उम्मीद की किरण बनकर सामने आया है।
तीर्थ नगरी में गरीब तबके के लोगों को सर्दी से राहत दिलाने के लिए शहर की प्रथम नागरिक महापौर अनिता ममगाई ने आज यात्रा बस अड्डे सहित विभिन्न क्षेत्रों में कंबल वितरित किए। ठंड से ठिठुर रहे कई आसराविहीनों की कंबल पाकर आखें भर आयी।
नगर निगम महापौर ने उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद शीतलहर की चपेट में आई तीर्थ नगरी में आसराविहिनो को राहत पहुचांने के लिए रविवार की देर शाम आईएसबीटी परिसर सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में दौरा किया ।इस दौरान जहां भी नगर निगम की टीमों को कंबल विहिन गरीब तबके के लोग दिखाई दिए उन्हें नगर निगम की ओर से कंबल वितरित किए गए।  इस दौरान महापौर  ने कहा कि समूचे नगर निगम क्षेत्र में आसराविहिनो को राहत पहुंचाने के हर संभव मदद की जाएगी।बड़ती ठंड के मद्देनजर शहर के तमाम प्रमुख क्षेत्रों में अलाव जलाने की व्यवस्था आज से ही शुरू कीजा रही है। शहर में अलाव की व्यवस्था रेलवे स्टेशन, यात्रा बस अड्डे,घाट चौराहे, दून  तिराहे,त्रिवेणी घाट सहित  सभी सार्वजनिक स्थलों पर कराई जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर अन्य जगहों पर भी अलाव की व्यवस्था कराई जाएगी। महापौर ने बताया कि सर्दी से बचाने के लिए गरीबों को कंबलों का भी वितरण लगातार कराया जाएगा। इस दौरान पार्षद देवेंद्र प्रजापति, पार्षद चेतन चौहान, सांसद प्रतिनिधि राजपाल ठाकुर ,सुनील उनियाल, राजू शर्मा,शैलेन्द्र रस्तोगी, पंकज शर्मा, मनु कोठारी, चरण जीत कछू, जीतू मुखर्जी, राजेश भट्ट, रूपेश गुप्ता, अनिल रावत,धनेश कड़ियाल, सुरेश कड़ियाल  मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.