Halloween party ideas 2015



आगरा :

  ट्रेन में सफर के दौरान कानों पर हेडफोन लगाकर मोबाइल फोन में पबजी गेम खेलने में ग्वालियर का सौरभ यादव (20) इतना डूब गया कि प्यास लगने पर बैग से पानी की जगह दूसरी बोतल निकालकर उसका केमिकल पी गया। 45 मिनट तक उपचार न मिलने के कारण उसकी ट्रेन में ही मौत हो गई। शव को आगरा कैंट स्टेशन उतारा गया। ग्वालियर के चंद्रबनी नाका झांसी रोड निवासी पीतम सिंह यादव का बेटा सौरभ चांदी की एक फर्म के लिए काम करता था। चंद्रबनी निवासी दोस्त संतोष शर्मा के साथ जेवरात लेकर आगरा के चौक फव्वारा आ रहा था।

 संतोष ऊपर की सीट पर बैठा। नीचे की सीट पर सौरभ ऑनलाइन गेम पबजी खेल रहा था।संतोष ने बताया कि ट्रेन के मुरैना से निकलने के बाद सौरभ ने बैग से बोतल निकाली। वो पानी पीना चाह रहा था।

 बैग में पानी की बोतल के अलावा चांदी की सफाई करने वाले केमिकल की बोतल भी थी। पबजी गेम में डूबे होने के कारण उसने ध्यान नहीं दिया। केमिकल की बोतल हाथ में आ गई। उसने जैसे ही इसे पीया, जोर से चिल्लाया, बचाओ-बचाओ, केमिकल पी लिया है। संतोष ने बताया कि उसने चेन खींच दी, ट्रेन रुक गई। गार्ड आए। 

जानकारी कर गार्ड ने बताया कि न ट्रेन में उपचार की व्यवस्था है और न ही आसपास किसी स्टेशन पर, यह बीहड़ है। इसके बाद ट्रेन सीधे आगरा कैंट स्टशन रोकी गई। वहां पहले से तैयार डॉक्टर ने बताया कि  सौरभ की मौत हो चुकी है। जीआरपी आगरा कैंट प्रभारी विजय सिंह चक के मुताबिक सौरभ की मौत पानी की जगह गलती से केमिकल पीने से हुई है। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.