Halloween party ideas 2015


खाण्ड ग्राम प्रधान ने चलाया सामूहिक सफाई अभियान  

         ऋषिकेश :

स्वच्छ भारत अभियान के तहत रायवाला क्षेत्र की ग्राम पंचायत खाण्ड के  ‌नवनियुक्त ग्राम प्रधान ‌‌शंकर दयाल धनै ने सामूहिक सफाई अभियान  का शुभारंभ वार्ड न.4 एवं 5  से की । जिसमें ग्रामीणो ने सफाई अभियान मे सामूहिक रूप से शामिल होकर  श्रमदान किया ।

 इस मौके पर सफाई  अभियान में  ग्रामीणै  ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।इस अभियान के  समापन के अवसर पर  ग्राम प्रधान ने सबका  आभार जताया । ग्राम प्रधान ने कहा कि  गाम पंचायत  को एक आदर्श ग्राम बनाना है, जिसमें सभी ग्रामवासियों की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा गांव स्वच्छ होगा तो प्रधानमंत्री  के स्वच्छ भारत अभियान ‌का संकल्प पूरा होगा ।


ग्राम प्रधान ने कहा कि  हमें हर कार्य के लिए सरकार पर ही निर्भर नही रहना चाहिए ‌अपितु अपने प्रयासों से भी ‌योजनाओं को बेहतर बनाना चाहिए। इसके साथ ही भविष्य में भी इस प्रकार के अभियान चलाते रहने का‌ निर्णय लिया गया।‌ इस अभियान में दोनों ‌वार्डो के वार्ड मेंबर, अजयपाल धनै व संजय धनै ‌तथा ग्रामवासियों ने शामिल हुये । इस मौके पर  गीता ‌भण्डारी,प्रर्मिला , राजकुमारी, धर्मेंद्र नेगी,‌शैलेन्द्र,गौरव धनै, बिजेंद्र धनै,प्रमोद नेगी,प्रमोद धनै, देवेन्द्र नेगी,धनवीर नेगी , राकेश धनै‌ मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.