Halloween party ideas 2015

डोईवाला:


 पब्लिक इंटर कालेज की पुरातन छात्रा कु0काजल लोधी के तीन सौ मीटर दौड़ के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने तथा अगली प्रतिस्पर्धा के लिए मलेशिया में भाग लेने को विद्यालय  ने स्वर्णिम उपलब्धि बताते हुए उसे सम्मानित करने का निर्णय लिया है, वही विद्यालय  के पूर्व छात्र तथा कबडडी टीम के कप्तान मेहरबान अली के नेपाल में होने वाले मुकाबले के लिए चयनित होने पर विद्यालय ने खुशी प्रकट की है ।विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने बताया कि काजल एक बेहद निर्धन परिवार से ताल्लुक रखती है ।

उसने वर्ष 2018में विद्यालय  की तरफ से प्रतिभाग करते हुए जनपद स्तर पर दौड़ में पूरे जिले मे पहला स्थान प्राप्त कर विद्यालय  का नाम रोशन किया था और आज राष्ट्रीय स्तर पर उसके चुने जाने से विद्यालय  अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है ।उन्होंने कहा कि काजल जैसी तमाम प्रतिभाओ को आगे लाने के लिए कालेज हमेशा से प्रयास रत है, प्रतिभाओ को संसाधनो की कमी होने नही दी जाऐगी ।उनहोंने मेधावी छात्रा काजल को विद्यालय की और से सम्मानित करने की बात कही है ।अपने पुरातन विधार्थीयो की शानदार उपलब्धि पर कालेज के प्रबंधक मनोज नौटियाल, वरिष्ठ शिक्षक नरेश वर्मा, आलोक जोशी, बीडी ममगाई, अश्विनी गुप्ता, ओमप्रकाश काला आदि ने खुशी जताई है ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.