Halloween party ideas 2015

 डोईवाला  ;

एस डी एम कॉलेज की महिला वॉलीबॉल टीम श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता, जो ओ० आई0 एम०टी० ऋषिकेश में संपन्न हुई। उसमें उपविजेता रही टीम का महाविद्यालय पहुंचने पर स्वागत किया गया।
टीम में 8 छात्राएं जिसमें कैप्टन तानिया थापा , रीना एकता छेत्री मीनाक्षी चमोली, संगीता, साक्षी मानसी थी।डोईवाला महाविद्यालय की टीम ने अपने ग्रुप मैचों में कोर इंस्टीट्यूट रुड़की तथा जसपाल राणा इंस्टिट्यूट की टीमों को हराकर फाइनल में प्रवेश लिया था ।

 उल्लेखनीय प्रदर्शन को देखते हुए कुमारी तानिया थापा एवं एकता छेत्री का चयन नॉर्थ जोन हेतु हुआ है। टीम के मैनेजर के रूप में डॉ एसएस बलूड़ी ने प्रतिभाग किया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ डीएन तिवारी एवं क्रीड़ा प्रभारी प्रोफेसर एमएस रावत व महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डा० एसके कुडियाल ने टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.