डोईवाला:
कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने आज डोईवाला शुगर मिल के पेराई सत्र का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री की विधानसभा में स्थित इस शुगर मिल के उद्घाटन के समय विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल सहित गन्ना एवं चीनी विकास उद्योग बोर्ड, उत्तराखंड अध्यक्ष भगत राम कोठरी भी उपस्थित रहे.
मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा के बाद कृषक पुत्र श्यामलाल , कुड़कावाला निवासी की गन्नो से भरी बैलगाड़ी लेकर आने पर और एक अन्य कृषक विनोद कुमार लोधी को कंबल पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया. मिल के अधिशासी निदेशक मनमोहन ने बताया कि इस सत्र में गन्ना पेराईलक्ष्य लगभग ३२ लाख कुंतल रहेगा. पिछले सत्र में गन्ना का ८८ प्रतिशत मूल्य भुगतान कर दिया जबकि शेष की कार्यवाही गतिमान है.
यह पहला वाकया है कि जब मुख्यमंत्री अपनी विधानसभा के एकमात्र शुगर मिल के पेराई सत्र के उद्घाटन में नहीं पंहुचे. पहली बार आज उद्घाटन के समय नाराज़ किसानो ने अपनी बकाया राशि और मिल कर्मचारियों ने अपने वेतन सम्बन्धी मांगों के संबंध में मिल के गेट पर धरना ही नहीं दिया अपितु उद्घाटन सत्र में हिस्सा भी नहीं लिया. धरने पर बैठे रेगुलर कर्मचारियों ने अपनी मांगे तक कार्य बहिष्कार चेतावनी भी दी.
परिवहन किसानो से एक सप्ताह का समय माँगा है ताकि बकाया राशि दी जा सके.
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता करन वोहरा, मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेन्द्र पंवार , एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान, तहसीलदार शूरवीर सिंह राणा , श्री लछीराम लोधी, अरविन्द शर्मा, राजेंद्र तड़ियाल, भूपेंद्र सिंह रावत , मुख्य अभियंता आर के शर्मा, मुख्य रसायनज्ञ श्री नेगी, लेखाकार अशोक गर्ग, गन्ना प्रबंधक कासिम गर्ग आदि उपस्थित थे.
धरने पर मनोज नौटियाल, उमेद बोरा,कांग्रेस नगर अध्यक्ष राजबीर खत्री, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव मनीष यादव, गौरव मल्होत्रा, शुभम काम्बोज, आरिफ हसन,आशिक,सावन राठौर, स्वतंत्र बिष्ट,आशिक, राहुल आर्य ,राहुल राणा ,उस्मान,सनी तोमर ,मनोज पाल ,निकलेश ममगई,पदम आदि उपस्थित थे ।
कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने आज डोईवाला शुगर मिल के पेराई सत्र का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री की विधानसभा में स्थित इस शुगर मिल के उद्घाटन के समय विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल सहित गन्ना एवं चीनी विकास उद्योग बोर्ड, उत्तराखंड अध्यक्ष भगत राम कोठरी भी उपस्थित रहे.
मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा के बाद कृषक पुत्र श्यामलाल , कुड़कावाला निवासी की गन्नो से भरी बैलगाड़ी लेकर आने पर और एक अन्य कृषक विनोद कुमार लोधी को कंबल पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया. मिल के अधिशासी निदेशक मनमोहन ने बताया कि इस सत्र में गन्ना पेराईलक्ष्य लगभग ३२ लाख कुंतल रहेगा. पिछले सत्र में गन्ना का ८८ प्रतिशत मूल्य भुगतान कर दिया जबकि शेष की कार्यवाही गतिमान है.
यह पहला वाकया है कि जब मुख्यमंत्री अपनी विधानसभा के एकमात्र शुगर मिल के पेराई सत्र के उद्घाटन में नहीं पंहुचे. पहली बार आज उद्घाटन के समय नाराज़ किसानो ने अपनी बकाया राशि और मिल कर्मचारियों ने अपने वेतन सम्बन्धी मांगों के संबंध में मिल के गेट पर धरना ही नहीं दिया अपितु उद्घाटन सत्र में हिस्सा भी नहीं लिया. धरने पर बैठे रेगुलर कर्मचारियों ने अपनी मांगे तक कार्य बहिष्कार चेतावनी भी दी.
परिवहन किसानो से एक सप्ताह का समय माँगा है ताकि बकाया राशि दी जा सके.
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता करन वोहरा, मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेन्द्र पंवार , एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान, तहसीलदार शूरवीर सिंह राणा , श्री लछीराम लोधी, अरविन्द शर्मा, राजेंद्र तड़ियाल, भूपेंद्र सिंह रावत , मुख्य अभियंता आर के शर्मा, मुख्य रसायनज्ञ श्री नेगी, लेखाकार अशोक गर्ग, गन्ना प्रबंधक कासिम गर्ग आदि उपस्थित थे.
धरने पर मनोज नौटियाल, उमेद बोरा,कांग्रेस नगर अध्यक्ष राजबीर खत्री, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव मनीष यादव, गौरव मल्होत्रा, शुभम काम्बोज, आरिफ हसन,आशिक,सावन राठौर, स्वतंत्र बिष्ट,आशिक, राहुल आर्य ,राहुल राणा ,उस्मान,सनी तोमर ,मनोज पाल ,निकलेश ममगई,पदम आदि उपस्थित थे ।
एक टिप्पणी भेजें