Halloween party ideas 2015



किसान परंपरागत खेती के साथ ही लेमन ग्रास को खेती भी करें यह किसानों को कम लागत में अधिक लाभ देती है, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने लेमन ग्रास तेल के प्लांट का उद्घाटन

भगवानपुर / रुड़की;

     कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि किसान परंपरागत खेती के साथ ही लेमन ग्रास को खेती भी करें। यह किसानों को कम लागत में अधिक लाभ देती है। ग्राम सिकरोढ़ा में लेमन ग्रास तेल के प्लांट का उद्घाटन कृषि मंत्री ने किया। कृषि मंत्री ने लेमन ग्रास के खेतों में पहुंच खेती कर रहे किसानों की सराहना की। राव फारुख की टीम के किसानों द्वारा लगाए गए लेमनग्रास तेल के प्लांट का उदघाटन किया। किसानों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति अच्छी करने के लिए लेमनग्रास की खेती लाभकारी साबित हो रही है। जहां सरसों का तेल 100 रुपये लीटर है वहीं लेमनग्रास तेल बाजार में 1200 रुपये प्रति लीटर के करीब बिकता है। जंगली जानवर भी लेमनग्रास की खेती को नुकसान नहीं पहुंचाते। इतना ही नहीं किसान के लिए प्लांट लगाकर तेल निकालकर बाजार में बेचने के लिए महंगे ट्रांसपोर्ट की भी जरूरत नहीं होती। इसलिए किसानों को लेमनग्रास की खेती जरूर करनी चाहिए। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि सरकार ऐसे किसानों के साथ खड़ी है तथा उन्हें हर सम्भव मदद भी कर रही है। इस मौके पर भगवानपुर विधायक ममता राकेश, भाजपा प्रदेश मंत्री अनुसूचित मोर्चा सुबोध राकेश, डॉ. राजेश सैनी, विपिन कुमार, जोनी केसरिया, सुनील बंसल, वीरेंद्र सैनी, राव केशर खां, राव शहबाज, अमित कुमार, विनय कुमार आदि मौजूद रहे ।
  

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.