ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
देहरादून-हरिद्वार हाईवे मे छिददरवाला जंगलात चौकी के समीप बेलगाम दौडती कार की चपेट मे आने से तीन लोगों घायल हो गये । शनिवार को दोपहर के समय देहरादून से आ रही तेज रफ्तार कार ने डिवाइडर से टक्कराते हुये खडे दो बाईक एवं एक कार को क्षतिग्रस्त कर दिया । जिसमें वहां पर खडे तीन लोग भी बेलगाम कार की चपेट मे आ गये । वहीं ग्रामीणो का कहना है कि हाईवे पर वाहन खडे होते है । जिस कारन हमेशा दुर्घटना का अंदेशा भी बना रहता है । जहां पुलिस कार्यवाही के नाम सिर्फ खानापूर्ति तक सीमित रहती है । रायवाला थानाध्यक्ष से इस सम्बंध में बताया कि सडकों पर ही पार्किंग होती है , यह नयी बात नहीं है । सड़क पर चलने वाले लोगों को भी जिम्मेदार होना चाहिए।
इस बेतुके बयान से ग्रामीणों में रोष है कि सुरक्षा के लिये बैठे लोग ही अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड लेंगे तो कार्यवाही की उम्मीद किस से की जाये ?
.png)

एक टिप्पणी भेजें