Halloween party ideas 2015



 ऋषिकेश-


 नगर निगम ऋषिकेश ने अपनी प्रथम वर्षगांठ को एक मेगा इवेंट का रूप दे दिया है ।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सहित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नगर विकास मंत्री शिरकत करेंगे । समारोह को लेकर जोरदार तरीके से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
नगर निगम की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित होने जा रही मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर ऋषिकेश में  भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। इन सबके बीच नगर निगम महापौर अनीता मंमगई के साथ  दोपहर एलआईयू व पुलिस अधिकारियों ने  समारोह स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उधर नगर निगम द्वारा कार्यक्रम स्थल को  भी भगवा रंग से रंग दिया गया है। बताते चलें कि नगर निगम की  प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित होने जा रहे कार्यक्रमों के बीच मुख्यमंत्री करोड़ों रूपये की विभिन्न विकास परक योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। नगर  निगम समारोह को लेकर किसी भी किस्म की कोताही बरतने के मूड में नहीं है। शायद यही वजह भी है कि महापौर अनीता ममगाई ने स्वयं कार्यक्रम की बागडोर संभाल रखी है। कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद  मनोहर कांत ध्यानी ,नगर आयुक्त नरेन्द्र सिंह,कोतवाली प्रभारी रितेश शाह,भाजपा मंडल अध्यक्ष चेतन शर्मा,श्री भरत मंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रावत,सहायक अभियंता आंनद मिश्रा,प्रेम गोनियाल ,पार्षद राजेंद्र बिष्ट, पवन शर्मा आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.