रुद्रप्रयाग:
भूपेंद्र भण्डारी
भूपेंद्र भण्डारी
रूद्रप्रयाग में नमामि गंगे की मद से अलकनन्दा नदी के किनारे बने घाटों और
शौचालयों को लेकर सवाल उठने लगे है। करोड़ा की लागत से बने इन घाटों व
शौचालयों को को नदी के सामान्य तल के बराबरी पर बनाया गया है। ऐसे में हर
वर्ष बरसाल में नदी के बहाव में आने वाला सिल्ट व मलवा इन घाटों में भर कर
इन्हे क्षतिग्रस्त करता है। हर साल इन घाटों को रिपयेरिंग पर एक बड़ा बजट
खर्च करना मजबूरी होती है।
स्थानीय विधायक भरत चौधरी भी घाटों के निमार्ण
में केन्द्रीय एजेन्सीयों की बड़ी भूल मानते हैं वही प्रशासन का भी कहना है
कि उन्होने घाटों के निमार्ण के समय यह बात पत्रचार से केन्द्रीय एजेन्सी
को बता दी थी । लेकिन इसका संज्ञान नही लिया गया, ऐसे में अब नगरपालिका को
इसके मरम्मतकी जिम्मेदारी दी गयी है।
.png)

एक टिप्पणी भेजें