Halloween party ideas 2015

डोईवाला :


बीते माह 23 तारीख को वादी श्री फैजान अली पुत्र मोहम्मद यूसुफ निवासी बुल्लावाला झबरावाला डोईवाला देहरादून द्वारा थाना हाजा पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया ,जिसमें दिनांक 20.8.19 को भारतीय स्टेट बैंक डोईवाला में दो लड़कों नाम पता अज्ञात द्वारा वादी के साथ धोखाधड़ी कर ₹125000/- ठग लेने के संबंध में था, जिस पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 190/19 धारा 420 आईपीसी पंजीकृत किया गया था,
डोईवाला  थाने से मुकदमा उपरोक्त के सफल अनावरण व अभियुक्तों की तलाश हेतु एक टीम गठित की गई | गठित टीम द्वारा भारतीय स्टेट बैंक डोईवाला व आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ली गई ,तमाम विवेचना सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दिनांक 15.09.2019 को समय 23.00 स्थान चौकी गेट लालतप्पड़ पर  चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त गण (1) अमरजीत पुत्र लल्लन उम्र 25 वर्ष निवासी गली नंबर 11 अरथला मोहन नगर उत्तर प्रदेश (2) नवीन चौहान पुत्र दयानंद उर्फ सतपाल उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम करहेड़ा मोहन नगर साहिबाबाद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया,  जिनके पास से दो गड्डी जिसमें एक एक 500/- का नोट व कागज थे व ₹2000/- नगद बरामद हुए, उपरोक्त अभियुक्त गण के वाहन संख्या DL2CAV- 0783 i10 कार को मुकदमा उपरोक्त में सीज किया गया,

अभियुक्त गणों को आज दिनांक 16.09.2019 को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है

पुलिस टीम में प्रoनिo श्री राकेश गुसाऺई, व0उ0नि0 मनमोहन नेगी ,उ0नि0 मुकेश डिमरी , उ0नि0 कमलेश प्रसाद गौड़, हेड कांस्टेबल राजकुमार,कांस्टेबल विकास कुमार,कांस्टेबल भूपेंद्र कुमार,कॉस्टेबल रविंद्र टम्टा
शामिल थे.

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.