डोईवाला :
उत्तम सिंह
अठुरवाला विस्थापित क्षेत्र में जल संस्थान द्वारा पानी के बिल बांटे जाने पर जनप्रतिनिधियों ने आपत्ति जतायी । जिस पर सोमवार को अठुरवाला विस्थापित क्षेत्र में जल संस्थान द्वारा पेयजल बिल बांटे जाने को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र पंवार से मिला। वहीं बीस सूत्रीय कार्यक्रम के जिला उपाध्यक्ष दिनेश डोभाल ने कहा कि अठुरवाला की जनता ने देशहित के लिए अपनी जमीनें सरकार को दे दी हैं। ऐसे में सरकार को भी विस्थापित परिवारों के हितों की रक्षा के लिए कार्य करना चाहिये । इस दौरान ओएसडी धीरेंद्र पंवार ने पेयजल सचिव अरविंद और अन्य अधिकारियों से वार्ताकर इस मामले में शीघ्र समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। मौके पर बेताल सिंह नेगी, मनवर नेगी,भाजपा सभासद संदीप सिंह नेगी, प्रदीप नेगी मौजूद रहे ।
.png)

एक टिप्पणी भेजें