डोईवाला:
सिमलास ग्रांट के पूर्व ग्राम प्रधान उमेद बोरा ने आज उप-जिलाधिकारी डोईवाला के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर गांव में श्मशान घाट (दाह संस्कार गृह) बनाए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर उमेद बोरा ने कहा कि गांव में श्मशान घाट ना होने की वजह से दाह संस्कार के लिए ग्रामीणों को हरिद्वार जाना पड़ता है, जिसके लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।जबकि ग्राम पंचायत शिमला ग्रांट के अंतर्गत सुस्वा नदी के किनारे ग्रामीणों की सैकड़ों बीघा जलमग्न भूमि मौजूद है, साथ ही शिवालिक श्रेणी के लच्छीवाला रेंज के अंतर्गत सुस्वा नदी के किनारे ही बड़ी मात्रा में भी भूमि मौजूद है।
जिस पर दाह संस्कार गृह बनाया जा सकता है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अपनी विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्या को देखते हुए सीएम को शिमलास ग्रांट गांव में शीघ्र भूमि का चयन कर श्मशान घाट का निर्माण कार्य शुरू कराना चाहिए ताकि , ग्रामीण होने वाली असुविधा से बच सकें।
.png)

एक टिप्पणी भेजें