Halloween party ideas 2015

पुरोला/ उत्तरकाशी :

गजेन्द्र चौहान

 शक्ति परीक्षण में जुटे भाजपा के कई दिग्गज

बी एल जवान्था महाविद्यालय पुरोला में चल रहे चुनावी सरगर्मियों के बीच जहां गुरुवार को निर्दलीय चन्द्रकान्ता रावत ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया वही आज ए बी वी पी के प्रत्याशी राकेश राका  ने नागराज मन्दिर, पुलिस चौकी , कुमोला रोड व मुख्य बाजार में विशाल रैली निकालकर अपना शक्ति प्रदर्शन किया । रैली की खास बात यह रही की जहाँ कॉलेज के छात्र रैली में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे थे वही उनके साथ भाजपा संगठन के कई बरिष्ठ पदाधिकारी भी रैली में उनके साथ कन्दा से कन्दा मिलाकर रैली में नारे लगाते दिखे । रैली में छात्र नेताओं के साथ बीजेपी के बरिष्ठ नेता रामप्रसाद गैरोला, उपेन्द्र असवाल, मातबर सिंह तोमर, लोकेश उनियाल, नवीन गैरोला, ओमप्रकाश नोडियाल , चरण शाह,सोबेन्द्र पंवार व राजपाल पंवार आदि शामिल हुये ।
 लिहाजा अध्यक्ष पद के दोनों उम्मीदवारों ने कल व आज अपना शक्ति परीक्षण दिखा दिया है , रैलियों में भीड़ भी खूब उमड़ी, छात्र-छात्राओं ने अपने -अपने उमीदवारों के समर्थन में नारे खूब लगाए व सभी जीत का दावा कर रहे है।
देखते है ऊंट किस करवट बदलता है चन्द्रकान्ता की तरफ या राकेश राका की तरफ ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.