डोईवाला:
शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय महाविद्यालय डोईवाला के छात्र संघ चुनाव मे कांग्रेस से जुड़े संगठन एन एस यू आई को तगडा झटका लगा जबकि उनके द्वारा खड़े किये गए सभी प्रत्याशियों ने स्वेच्छा से अपने नाम वापिस ले लिए.
कॉलेज प्रबंधन के अनुसार जिन प्रत्याशियों ने पूर्व में छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन कराये थे ,आज यह पत्र देकर नाम वापिस ले लिए कि उनके ऊपर कोई दबाव नहीं है. ।
शहीद दुर्गामल्ल कॉलेज में कुल मिलाकर 1290 वोटर्स है जिनमे 892 छात्राएं और 398 छात्र है।
अध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित ए बी वी पी के अभिषेक पूरी को निर्वाचित घोषित किया गया।
इसलिए आज कॉलेज प्रशासन और भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस और एनएसयूआई ने नारेबाजी की और डोईवाला चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर विरोध जताया।
एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहित उनियाल ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय के दबाव में कॉलेज प्रशासन ने एनएसयूआई अध्यक्ष प्रत्याशी रोहन कुमार पर नामांकन वापस लेने के लिये दबाव बनाया । कॉलेज की कमिटी द्वारा जांच के लिए कुछ दिन का समय दिया जाना चाहिए था मगर आनन फानन में फैसला लिया गया ।भाजपा द्वारा सरकारी मशीनरी का पूरी तरह से दुरुपयोग किया गया है ।
संगठन का कहना है कि इस प्रकरण के खिलाफ पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जायेगा ।
पुतला दहन करने वालों मे सागर मनवाल,राहुल सैनी, मनीष यादव, स्वतंत्र बीस्ट, अमित सैनी, अनीश अहमद,रोहन कुमार,आरिफ अली,सावन राठौर, आसिष व्यास, कोमल सेठी, तानिया, सिल्सवाल, नितिका थापा, रसिका बोरा, रक्षिता बिष्ट, सोनाली रावत, मोनिका , प्राची सैनी, दिशान्त,अमित कुमार, परमिदर, राहुल, अंजली रावत, राधा अरविंद, सोलंकी,कर्मा, नवनीत रावत, रक्षिता,अमन रावत ,सोरभ , गौरव व्यास आदि छात्र छात्राए उपस्थित थे ।
.png)

एक टिप्पणी भेजें