उत्तराखंड
की राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ,आज पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट
द्वारा आचार्य बाल कृष्ण के जन्म दिवस जो जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया
गया, इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम 'आयुषकामीया' में बतौर मुख्य अतिथि
पहुँची । उनके साथ उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री श्री हरक सिंह रावत भी
पतंजलि योगपीठ पहुंचे ।
राज्यपाल ने योग गुरु बाबा रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण को विश्व पटल पर आयुर्वेद और योग को स्थापित करने व लोगों को इस पद्धति की ओर पुन आकर्षित करने तथा पतंजलि आयुर्वेदिक कालेज व् विश्वविद्यालय द्वारा अन्तराष्ट्रीय गोष्ठी का आयोजन किये जाने पर शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा की आचार्य बाल कृष्ण देश के युवाओं में नया जोश और ओज भर दे जो देश की उन्नति में सहायक हो व् देश प्रेम में रम जाएं।
उन्होंने कहा की स्वामी राम देव व् आचार्य बालकृष्ण ने पतंजलि योग पीठ के
माध्यम से विगत 24 वर्षों से योग व् आयर्वेदिक जड़ी बूटी द्वारा पूरे विश्व
में ख्याति अर्जित कर उत्तराखंड व् भारत का नाम रोशन किया है। इस कार्य के
लिए जितना इनका अभिनन्दन किया जाये वो कम है।
इस अवसर पर उत्तराखंड आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी के वी सी डॉ अभिमन्यु ,इफ्को कंपनी के वित् प्रबंधक योगेंद्र कुमार ,नेपाल के केबिनेट मंत्री किरण गुरंग ,जिलाधिकारी श्री दीपेंद्र चौधरी और एसएसपी सेंथिल अबुदई आदि अतिथि मौजूद रहे.
.png)

एक टिप्पणी भेजें