आज डोईवाला;
श०दु०म०रा० स्ना० महाविद्यालय डोईवाला में प्राचार्य डा० एस०पी० सती की अध्यक्षता में एक वैठक पुलिस प्रशासन निवर्तमान छात्रसंघ पदाधिकारियों,संभावित पदाधिकारियों/प्रत्याशियों के साथ सम्पन्न हुई।जिसमें निम्नलिखित निर्णय लिये गये।
1- द्दात्रसंघ चुनाव लिंगदोह समिति की संस्तुतियों के आधार पर संचालित होगा।
2- चुनाव में छात्राओं का आरक्षण चक्रानुक्रम में होगा।इस सत्र(2019-20) में छात्राओं हेतु कोषाध्यक्ष का पद आरक्षित रहेगा।
प्राचार्य ने वैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि लिंगदोह समिति की संस्तुतियों का कड़ाई से पालन किया जायेगा तथा महाविद्यालय परिसर के अन्दर किसी भी प्रकार की प्रिटिंग सामग्री का प्रचार हेतु पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा। बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा० एन०डी० शुक्ल,चीफ प्राक्टर डा० आर०एस० रावत,डा० एस० के०कुडियाल,डा० नूरहसन,डोईवाला कोतवाली के थानाध्यक्ष श्री राकेश गुसाईं,एस०आई० श्री मनमोहन सिंह,एलआईयू० से श्री विनोद गुसाईं एवं छात्र छात्राओं में अंकित कुमार,विशाल,सुरेखा राणा,पंकज कुमार,हिमांशु भट्ट,प्रकाश कोठारी,आयुष मल्ल,अजय सिंह रावत,मनीष यादव,रोहन उपस्थित थे।
श०दु०म०रा० स्ना० महाविद्यालय डोईवाला में प्राचार्य डा० एस०पी० सती की अध्यक्षता में एक वैठक पुलिस प्रशासन निवर्तमान छात्रसंघ पदाधिकारियों,संभावित पदाधिकारियों/प्रत्याशियों के साथ सम्पन्न हुई।जिसमें निम्नलिखित निर्णय लिये गये।
1- द्दात्रसंघ चुनाव लिंगदोह समिति की संस्तुतियों के आधार पर संचालित होगा।
2- चुनाव में छात्राओं का आरक्षण चक्रानुक्रम में होगा।इस सत्र(2019-20) में छात्राओं हेतु कोषाध्यक्ष का पद आरक्षित रहेगा।
प्राचार्य ने वैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि लिंगदोह समिति की संस्तुतियों का कड़ाई से पालन किया जायेगा तथा महाविद्यालय परिसर के अन्दर किसी भी प्रकार की प्रिटिंग सामग्री का प्रचार हेतु पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा। बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा० एन०डी० शुक्ल,चीफ प्राक्टर डा० आर०एस० रावत,डा० एस० के०कुडियाल,डा० नूरहसन,डोईवाला कोतवाली के थानाध्यक्ष श्री राकेश गुसाईं,एस०आई० श्री मनमोहन सिंह,एलआईयू० से श्री विनोद गुसाईं एवं छात्र छात्राओं में अंकित कुमार,विशाल,सुरेखा राणा,पंकज कुमार,हिमांशु भट्ट,प्रकाश कोठारी,आयुष मल्ल,अजय सिंह रावत,मनीष यादव,रोहन उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें